(विनोद मिश्रा)
बांदा। अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर बांदा सहित बुन्देलखंड में भाई हर्षोल्लास के बीच तैयारिया शुरू हैं। विश्वहिन्दूपरिसद के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव महाना यहां के धार्मिक स्थलों और नदियों की मिट्टी लेकर अयोध्या पहुंचेगे।जहां श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास व संत जनों के मार्ग दर्शन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम लला की जन्म भूमि पर भूमि पूजन करेगें।
बांदा का रामायण काल से प्रचलित वामदेवेस्वर मंदिर, केन नदी का जल, कालिंजर,चित्रकूट जिले के रामघाट, अनुसुइया आश्रम, गुप्त गोदावरी,स्फटिक शिला, कामता नाथ, भारतकूप, हनुमानधारा, शरभंग आश्रम, धार कुंडी, मारकुंडी, महोबा जिले के छोटी चंडिका, बड़ी चंडिका, श्रीनगर किला, रामजी एंव हनुमान जी मंदिर, जालौन जिले के माता बागरा, पंचनद, मधुबन महाराज,कोंच का दोहर हनुमान मंदिर, झांसी का किला, ओरछा मंदिर, ललितपुर का दशा अवतार मंदिर आदि स्थानों की मिट्टी तथा जल भूमि पूजन में शामिल होगा।
इसको लेकर यूपी के पूरे बुन्देलखंड में जनता की आस्था हिलोरें लेती दिख रही है। बांदा के सदर विधायक प्रकाश दिवेदी ने बताया की इन सब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। विहिप के पदाधिकारी मिट्टी और जल लेकर नियत समय पर अयोध्या पहुंच जाएगें।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही