(विनोद मिश्र)
बांदा। ‘बिन पानी सब सून ‘ बरसात के मौसम में भी पेयजल को तरसना पड़े तो निश्चित तौर पर आश्चर्य जनक स्थिति लगती है। साथ ही शासन एंव जिला स्तर पर प्रशासनिक कार्य प्रणाली पर उंगली भी उठाती है।
ऐसी ही एक खबर से हम आपको रूबरू करा रहें हैं।
यह आश्चर्य वाली खबर बाँदा जनपद के नरैनी ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पँचायत कुलसारी की है। वैसे भी बांदा जिला खेत और पेट को पानी न मिलने से सुर्खियों में रहता है फिर जहां तक कुल सारी की कहानी है तो चूँकि यह गाँव नरैनी ब्लॉक से काफी दूर व घने जँगलो के बीच मे है तोगांव अधिकारी भी पहुंचने में किनारा काट लेते हैं।
यहां गांव के हैन्डपँपो की हालात बद से बदतर है। खराब पडे हुये है। गांव के बाहर एक कुआँ है जिसमे धनाढ्य ग्रामीणो ने उस पर सबमर्सिबल डलवा रखा है। तथा अपनी अपनी स्वयं की पाईपलाईन डलवा कर पानी की व्यवस्था किये हुये है। बाकी जो गरीब तबके के लोग है वह लगभग एक किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है। अगर देखा जाये तो इस गांव के ग्रामीण सभी मूलभूत सुविधाओं से आज भी दूर है। गांव विकास को तरस रहा है।
भले ही हमारे देश को आजादी मिले सात दशक के ऊपर हो चुके हो तथा राज्य सरकार व केन्द्र सरकार गाँवो के विकास के लिए चाहे जितना प्रयासरत हो । लेकिन यहां बैठे सचिव व जनप्रतिनिधि प्रधान विकास के पहिए को पँचर किये हुये है। ऐसे हालातों मे गाँवो का कैसे होगा विकास गंभीर चिंतन का विषय है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही