गजब: बांदा में दबंगों के हौसले बुलंद, कानून का भय ठेंगे पर

– आरएफसी में टेंडर को लेकर गुंडई!
-बालू माफियाओं नें पत्रकार को पीटा और लूटा!

(विनोद मिश्रा)
बांदा।दबंगों के हौसले जिले में बुलंदियों पर हैं! दुस्साहसिक वारदातें करने में नहीं हिचकते! कानून का भय उनके ढेगे पर है! ऐसा ही एक मामलाशहर में घटा है तो दूसरा! मामला जसपुरा थानांतर्गत गौरीकलाँ में पत्रकार के साथ घटा । बालू दबंगों नें पत्रकार और उसके साथी को पीटा तथा कैमरा, मोटर साइकिल छीन ली।
पहली दंबगई की घटना टेंडर डालने के संदर्भ में घटी। आरएफसी ठेकेदार, उसके पिता और भाई को दबंगों ने पीट दिया। जान से मारने की नीयत से राइफल अड़ाने का भी आरोप लगाया गया है। पीडि़त पक्ष की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद और 30-40 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली।

कालूकुआं निवासी सौरभ साहू पुत्र राकेश कुमार साहू ने तहरीर में कहा है कि वह आरएफसी का पंजीकृत ठेकेदार है। शुक्रवार को बिसंडा सेंटर के लिए पर्ची पड़ने के सिलसिले में वह कताई मिल स्थित आरएफसी विभाग गया था। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे बुलाया और मारपीट शुरू कर दी।
जान से मारने की नियत से राइफल अड़ा दी। इसी बीच उसे बचाने आए उसके भाई गौरव साहू और पिता राकेश साहू के साथ भी मारपीट की। सौरभ ने बताया कि हाल ही में खाद्य एवं रसद ढुलान के टेंडर हुए थे। उसे अतर्रा सेंटर का ठेका मिल गया। आरोप लगाया कि अतर्रा सेंटर का टेंडर उसके नाम खुलने को लेकर ही पूर्व ठेकेदार उससे रंजिश मान बैठे और मारपीट की। पुलिस ने जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि जयराम सिंह, शशांक शेखर सिंह व धनंजय सिंह समेत 30-40 अज्ञात के विरुद्ध धारा 147, 148, 323, 504 व 506 आईपीसी में एफआईआर दर्ज की गई है। टेंडर को लेकर मारपीट की गई थी। जांच की जा रही है। कोतवाली के उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह विवेचना करेंगे।
अब दूसरी घटना का विवरण भी चौंकाने वाला हैं। जसपुरा क्षेत्र में बालू के अवैध ढुलाई की सूचना पर कवरेज करने गये पत्रकार जसपुरा निवासी अंशू गुप्ता एंव उनके साथी को बालू माफियाओं नें मारा, कपड़े फाड़ डाले। कैमरा और मोटर साइकिल छीन ली गई।

पत्रकारों के बहुत दबाव पर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। बालू दबंगों पर एक विधायक का संरक्षण का भी आरोप है।

कुल मिलाकर जिले में दबंगों और माफियाओं की तूती सी बोल रही है। ऐसा वातावरण बन रहा है मानो कानून व्यवस्था नतमस्तक हो और पुलिस बेबस।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *