क्वेरेन्टीन सेंटर संचालक पर लगाया गंदे खाने का आरोप

 

(उमेश सिंह राणा)

नैनीताल । उत्तराखण्ड में नैनीताल के क्वेरेन्टीन सेंटर में ठहरे लोगों ने गंदा खाना खिलाने के आरोप लगाया है । कुछ लोगों ने क्वेरेन्टीन सेंटर से वीडियो बनाकर अपने रिश्तेदारों को भेजा जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ । सेंटर प्रबंधन ने कहा, खाना गेस्ट के टेस्ट अनुसार बनाएंगे अब ।
नैनीताल में मल्लिताल के कुमाऊं मंडल विकास निगम(के.एम.वी.एन.)स्थित क्वेरेन्टीन सेंटर में कोविड19 के संक्रमण रोकने के लिए प्रवासियों और बाहर से आए लोगों को रखा जा रहा है ।

शनिवार सवेरे दिल्ली से आए आईशी सिंह और कुनाल जय सिंघानी ने वीडियो जारी कर खाने की गिरी गुणवत्ता बताई । दोनों ने खाने की वीडियो और फ़ोटो भी अपने रिश्तेदारों को भेजी है, जिससे पीड़ितों समेत परिजनों में आक्रोश है । आईशी सिंह ने वीडियो जारी कर कहा है कि ये वीडियो क्वेरेन्टीन सेंटर की हालत दिखाने के लिए बनाया गया है ।

जब उन्होंने सवेरे प्रवेश किया तो रूम दिखने में अच्छा था । आईशी ने कहा कि उन्होंने कमरे को साफ करने की व्यवस्था के बारे में पूछा तो कर्मचारियों ने साफ मना कर दिया । उन्होंने खाने के बारे में कहा की खाना बासी, कच्चा, मिर्च वाला और खाने योग्य नहीं है । आईशी ने बताया कि उन्हें पांच सितारा होटल जैसी सुविधा तो नहीं चाहिए, लेकिन जमीनी जरूरतें तो पूरी होनी चाहिए ।

इसके अलावा कुनाल जय सिंघानी ने बताया कि क्वेरेन्टीन सेंटर से उन्हें केवल ये शिकायत है कि खाने का स्तर बहुत खराब है । दाल, चांवल खाकर बीमार भी हो सकते हैं । उन्होंने मांग की है कि उन्हें घर से खाना मंगाने की अनुमति मिले तांकि इस गंदे खाने से निजात मिल सके ।

मीडिया के पहुंचने के बाद कुमाऊं मंडल विकास निगम के किचन व्यवस्थापकों ने कहा कि अब गेस्ट के टेस्ट के अनुसार ही खाना बनाया जाएगा ।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *