संक्रमित बंदी का सात दिन बाद भी नहीं हुआअंतिम संस्कार

(विनोद मिश्रा)

बांदा। स्वतंत्रता दिवस के दिन गैर इरादतन हत्या में जेल भेजे गए बंदी की 20वें दिन कोरोना संक्रमित होने के बाद 5 सितंबर को मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन और जेल प्रशासन आमने-सामने है। परिजनों ने अंतिम संस्कार में शामिल होने से इनकार कर दिया है।
नतीजतन सात दिन से मेडिकल कालेज की मर्च्युरी में बंदी का शव रखा है। अब डीएम ने नोटिस जारी कर परिजनों को अंतिम मौका दिया है। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

मृतक की पत्नी ने संदिग्ध हालात में मौत और जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
पैलानी थाना क्षेत्र के चौकी पुरवा के गुलबदन को पैलानी पुलिस ने 15 अगस्त को जेल भेजा था। 6 सितंबर को जेल प्रशासन ने उसे कोरोना संक्रमित बताते हुए गंभीर हालत हो जाने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां उसकी मौत हो गई। संक्रमित होने के कारण शव परिजनों को नहीं दिया गया।


उन्हें प्रशासन द्वारा किए जाने वाले अंतिम संस्कार में शामिल होने को कहा गया, लेकिन परिजन राजी नहीं हुए। तब से शव मेडिकल कालेज की मर्च्युरी में रखा हुआ है।
पत्नी जयरानी ने पुलिस अधीक्षक को दी अर्जी में कहा कि 6 सितंबर को दिन में उसे जेल से सूचना मिली थी कि पति की तबियत खराब है आकर देख जाए। वह परिजनों के साथ जेल पहुंची तो बताया गया कि गुलबदन को मेडिकल कालेज ले गए हैं।


मेडिकल कालेज में बताया गया कि उसकी मौत हो गई। पत्नी का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही से मौत हुई है। उच्चस्तरीय जांच और 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। उधर, सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिया गया था।घरवाले अंतिम संस्कार में शामिल होने को तैयार नहीं हैं। बताया कि नियमानुसार 72 घंटे प्रतीक्षा के बाद डीएम ने मृतक के परिजनों को गुरुवार को नोटिस जारी किया। उनसे अंतिम संस्कार में उपस्थित रहने के लिए अंतिम बार कहा गया है। इसके बाद प्रशासन नियम के मुताबिक शव का निस्तारण कराएगा

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *