(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून। बजरंगदल महानगर देहरादून ने विभाग संयोजक बजरंगदल विकास वर्मा के नेतृत्व हनुमान मंदिर पर चीन की विस्तारवादी घिनौनी जमीन कब्जाने की सोच से ग्रसित भारतीय सैनिकों पर धोखे से हमला कर बीस से अधिक भारतीय जवानो की मृत्यु पर चीन के राष्ट्रपति शी जिमपिंग का पुतला व चीन के ध्वज को जलाकर विरोध जताया।
उन्होने कहाँ चीन की इस घटिया सोच के परिणाम उसे भुगतने होंगे उसकी रणनीति सदैव पीछे से वार करने की रही है सामने से युद्ध मे चीन हमेशा वह मुंह की खायेगा उसको पता है । परन्तु भारत देश 1962 वाला नही वर्तमान 2020 मे महाशक्तियों से परिपूर्ण और दृढ़ निश्चय के साथ सीमाओं की रक्षा हेतु तत्पर है और देश की संप्रभुता और अखंडता को और अधिक मजबूती से तैयार है।
भारत की एक इंच भी भूमि पर अगर कौई पडौसी देश अपना अधिकार दिखाने को शक्ति प्रदर्शन करेगा तो भारत भी उसका मुहँतोड जवाब देगा और अपनी सीमाओं की रक्षा अपने सामर्थ्य से करेगा ।
सीमा पर बलिदान हुये सैनिकों का यह बलिदान व्यर्थ न जायेगा प्रधानमंत्री से आग्रह वह सेना को चीन व अन्य कोई भी पडोसी देश ऐसी हिमाकत करने पर मुंहतोड जवाब देने छूट दे बालाकोट एयर स्ट्राईक जैसी करने को दे।
मौके पर आशीष बलूनी,राजेश कुमार,अमन स्वेडियाँ संजीव बालियान,हरीशकोहली,सचिन,अर्जुन,नरेंद्र चौहान,नवीन गुप्ता अनिल शर्मा , मनोज जुनेजा,अनित बेरी मनोज तोमर , राशिराम वर्मा , राजेश साहू मनप्रीत सिंह, भुवन पांडे व अन्य रहे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।