फॉरेस्ट कर्मियों के साथ मारपीट करने पर 4- महिला, 3- पुरुष कुल- 7 गिरफ्तार

 

(विकास गर्ग)

देहरादून । आन सिंह कांदली, वन क्षेत्राधिकारी, रामगढ़ रेंज, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क, देहरादून द्वारा थाना क्लिमेंटाउन में आकर एक तहरीर दी थी की दिनांक 17.6.2020 प्रात करीब 10:00 बजे गुलाम मुस्तफा अपने परिवार व अन्य 10-12 साथियों के साथ मिलकर एक जंगल में एक अवैध निर्माण कर रहा था जिस पर उनके द्वारा अपने अन्य कर्मचारी के साथ मिलकर उसको अवैध निर्माण ना करने के लिए कह कर रोका गया तो गुलाम मुस्तफा ने अपने साथियों के साथ मिलकर एकदम से कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया एवं पत्थरबाजी की।

जिससे कर्मचारी सीमा पैनली, प्रभु दयाल नौटियाल ,परशुराम तथा मदन सिंह के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोटें आयी जिनका उपचार कराया गया श्री आन सिंह कांदली की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन में मु. अ. सं.43/20 धारा 147,148, 504 ,506 ,333, 353, 307 भादवी बनाम गुलाम मुस्तफा आदि 8 नामजद व 4 अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष क्लिमेंटाउन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18.6. 2020 को आशारोड़ी के जंगल में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई तो सात अभियुक्तों जिनमें 4- महिला एवं तीन पुरुष को गिरफ्तार किया गयागिरफ्तार अभियुक्तगण पुलिस टीम को दूर से आता देखकर जंगल की ओर भागे तो पुलिस टीम द्वारा दौड़ कर जंगल के अंदर से पकड़ लिया गया सभी अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्तगण
1)- गुलाम मुस्तफा उर्फ मस्तु चोपड़ा पुत्र शुक्रदिन
2)- मसर बीवी पत्नी गुलाम मुस्तफा
3)- नूरजहां पत्नी गुलाम मुस्तफा 4)- रमजानी बीवी उर्फ जैतून पत्नी नूर मोहम्मद
5)- ताज बीबी उर्फ ताजो पत्नी बशीर उर्फ अमीर
6)- जाबिर पुत्र गुलाम मुस्तफा 7)- उस्मान पुत्र गुलाम मुस्तफा सभी निवासी गण राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क, आशा रोड़ी ,कंपार्टमेंट नंबर वन, थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून

पुलिस टीम
1)- श्री अनुज कुमार- क्षेत्राधिकारी सदर
2)- नरोत्तम सिंह बिष्ट -थानअध्यक्ष क्लिमेंटाउन
3)- व. उ. नि.- ओमवीर सिंह 4)- उ. नि.- आशीष रभियान
5)- कॉ प्रदीप नौटियाल
6)- कॉ तेजिंदर सिंह
7)- कॉनपरवीन रावत
8)- योगेश
9)- पवन
10)- जगमोहन
11)- मुकेश दुकलन
12)- म.क धनकौर
13)-म क. डिंपल

 

 

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *