वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी की अनोखी पहल,किया ऐसा काम कर रहे है सब तारीफ

 

(विकास गर्ग)

उतरकाशी । विश्वभर में फैली कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु उत्तरकाशी पुलिस युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है कभी वृहद स्तर पर चैकिंग अभियान चलाकर कोरोना महामारी के बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों का उल्लघंन करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी/वैधानिक कार्यवाही की जा रही तो कभी मास्क/सैनेटाइजर वितरित कर व अन्य जनजागरुकता अभियानों के माध्यम से आम जन को जागरुक किया जा रहा है ।

एसपी उत्तरकाशी पंकज भट्ट ने आम जन को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक करने हेतु एक नई पहल की शुरुआत की है जिसमें जनपद पुलिस द्वारा बैरियरों पर स्थानीय भाषा में कोरोना जनजागरुकता स्लोगन उत्कीर्ण कर आम जन मानस को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक किया जा रहा है। पुलिस द्वारा बैरियरों पर कोरोना महामारी के संक्रमण पर नियंत्रण हेतु बरती जाने वाली सावधानियों जैसे-मास्क का प्रयोग /हैण्ड सैनेटाइज/सोशल डिस्टेंसिंग/साफ-सफाई /नियमित मेडिकल चैकअप आदि पर जनजागरुकता स्लोगन लिखवाकर जागरुक किया जा रहा है।

साथ ही पुलिस लोगों को बता रही है कि कोरोना वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है बल्कि   आवश्यक सावधानी बरतनी होगी।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *