हज चेयरमैन ने भ्र्ष्टाचार के मामले में खोया आपा,सवाल पूछने कहा भरवा देता भूसा

हज चेयरमैन ने भ्र्ष्टाचार के मामले में खोया आपा,सवाल पूछने पर पत्रकार को कहा भूसा भरवा देता हूँ,पत्रकार ने कहा सत्ता से सवाल करना मेरा अधिकार,कोई ताकत नही रोक सकती,,,।


(अनवर राणा)
हज हाउस स्थित सभागार में हज चेयरमैन सामिल आलम ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर आगामी हज यात्रा में सामिल हाजियो की सुविधाओ के बारे में जानकारी देते हुवे बताया की कोरोना वायरस के चलते हज यात्रा स्थिगित करने पड़ी थी।सभी हाजियो की धनराशि व पास्पोर्ड़ वापिस किये जा चुके।उन्होंने बताया कि इस बार हज यात्रा पर जाने वाले हाजियो की नये सिरे से फॉर्म भरकर कुरहांदाजी की जाएगी।जिसके लिये अंतिम तारिक 10 दिसम्बर तय की गयी ।

राज्य हज कमेटी का प्रयास है कि ऑलइंडिया हज कमेटी से प्रयास है कि अंतिम तारिक बढ़ाई जाये।प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार अनवर राणा द्वारा किये गये सवाल को लेकर सभी सदस्यों और अधिकारी व कर्मचारियों के समक्ष हज कमेटी चेयरमैन ने आपा इस कदर खोया की वो तू तड़ाक व असंवैधानिक शब्दो से पत्रकार पर लालपिला होने लगे,तभी पत्रकार द्वारा चेयरमैन हज कमेटी से सिर्फ यह सवाल किया गया कि चर्चा यह है कि आपके सपुत्र नदीम आलम को वख्फ बोर्ड कार्यालय में लीगल एडवाइजर बनाने के बाद से ही खादिम उल हुज्जाज के रूप में नियम विरुद्ध सामिल हुवे आराजकीय कर्मी वख्फ इंस्पेक्टर मो0 अली के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नही हुई है।

बस इस सवाल पर हज चेयरमैन आपा खो बैठे।ओर दोनों तरफ से नोक झोंक हो गयी,हद तो तब हो गयीं जब हज चेयरमैन अपनी कुर्सी से खड़े हो गये ओर पत्रकार को धमकी भरे लहजे में कहने लगे कि में भूसा भरवा देता हुन।लेकिन पत्रकार अनवर राणा ने भी चैयरमेन को चुनोती दी कि आप कुछ नही कर सकते सिर्फ आप रोब ग़ालिब मत करो नही तो में भी किसी तरह आप से कम नही ओर विभाग के भ्र्ष्टाचार पर सवाल उठाता रहूंगा।मामला इतना बढ़ा कि चेयरमैन ने कहा गेट आउट बस फिर क्या था पत्रकार ने कहा कि आपकी निजी सम्पत्ति जो आप अपशब्दों को बोलोगे मुझे प्रेसवार्ता में बुलाया गया कोई ताकत मुंह इस सवाल को पूछने से नही रोक सकती अगर हिम्मत है तो गबन धोखाधड़ी के आरोपी को क्यो बचाया जा रहा है और सिर्फ नोटिस देकर लीपापोती की जा रही है।

जबकि अधिशासी अधिकारी मो0 मिशम ने पत्रकार के सवाल पर कहा कि मो0 अली को हज विभाग द्वारा तीन नोटिस देकर सरकार के पैसे को जमा करने की मांग की गयी है ओर प्रकिर्या चल रही है।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *