पंजाबी शरणार्थी नही पुरुषार्थी” का उदघोष देने वाले राममूर्ति कपूर शत शत नमन

 

(संवाददाता NewsExpress18)

देहरादून । “पंजाबी शरणार्थी नही पुरुषार्थी है” का उदघोष देने वाले उत्तरांचल पंजाबी महासभा के संस्थापक अध्यक्ष राममूर्ति कपूर की 5 वीं (पंचम)पुण्यतिथि पर प्रदेश इकाई उनको शत शत नमन करती है !। स्व. राममूर्ति कपूर जी की पांचवी पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग ने कहा कि उत्तराखन्ड़ में पंजाबी समाज को एकसूत्र में पिरोने और समाज के हक़ों की लडाई को अपनी बुलन्द आवाज द्वारा सरकार ओर प्रशासन के समक्ष रख कर पंजाबी समाज की पहचान बनाये रखने और अपनी संस्कृति को उत्तराखंड में जीवित रखकर अपने 80 वर्ष के जीवन काल में अंतिम समय तक जुझारू व्यक्तित्व द्वारा हम सबको प्रेरणा देने वाले युग पुरुष को हम कभी भुला नहीं पायेंगे ।

स्व. राममूर्ति कपूर जी का जीवन हमेशा पंजाबी समाज के उत्थान एवम आपसी एकता को मजबूत करने के लिए समर्पित रहा और पंजाबी संस्कृति के सेवा भाव के अनुरूप हमेशा समाज की सेवा को तत्पर रहे ।

प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़  के दिशानिर्देशों के अनुरूप आज उत्तरांचल पंजाबी महासभा की सभी इकाइयां को निर्देशित किया गया है कि वह सेवा कार्यों के द्वारा स्व. राममूर्ति कपूर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी ।

श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश महामंत्री श्री हरीश नारंग ,प्रदेश संगठन मंत्री राजीव सच्चर, प्रदेश उपाध्यक्ष मन्नू कोचर, स o गुरदीप सहोत्रा , गोपाल पुरी, पंकज मेसोन, आ,प्रदेश मंत्री राजीव पुंज, महानगर अध्यक्ष  विनय कोहली, युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष सुनील मेसोन, स.संतोख नागपाल,  सचिन आनन्द, स. गुरजिंदर सिंह, स. रविंदर सिंह,  सतीश कपूर,  रमन अलग, स. हरजीत सिंह,  हरीश कुकरेजा आदि रहे।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *