योगा के लिए सभी आयु के लोगों ने किया प्रतिभागियों

 

(संवाददाता NewsExpress18)

देहरादून। आशीकृति संस्था) द्वारा विभिन्न कार्यो को लगातार करती रही है ,इस लाकडाउन मैं भी उनके द्वारा अलग अलग प्रोगाम करवाए गए,जैसे कला प्रतियोगिता,(करोना से बचाव),विश्व पर्यावरण दिवस इत्यादि ।इस बार भी ‘विश्व योग दिवस ” पर उनके द्वारा माताओं और बच्चों को योग से संबंधित कार्य दिए गए, जिनमें सभी प्रतिभागियों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया ।

आशीकृति की संस्थापक आशी रावत नेगी ने बताया कि इस योग कार्यक्रम में देश विदेश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें अमेरिका, भारत के अन्य राज्यों जैसे, कोलकात्ता,मध्य प्रदेश,उतराखण्ड,एन सी आर (नोएडा/ गेटरनोयडा)आदि थे।आशीकृति की संस्थापक आशी रावत नेगी ने कहा कि अगर बच्चे योग को अपनी रोजमर्रा की आदत बना ले तो वह मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे।आशी नेगी जी ने सभी (प्रतिभागियों) बच्चो और उनके अभिभावकों को धन्यवाद करती हैं जिन्होने योग की महत्ता को समझते हुए इस योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

प्रतिभागियों में ये लोग शामिल थे प्रियंका शर्मा नव्या शर्मा,( फ्लोरिडा यूएस),सोनिया अहलूवालिया,पार्थ,मौलिक अहलूवालिया (ग्रेटर नोएडा)चेतना छेत्री ,अनुष्का छेत्री (ग्रेटर नोएडा)नबनिता महेश,सारा, महेश (ग्रेटर नोएडा)यज्ञा रावत,अरिगयम रावत (रतलाम) निधि शर्मा,यजस शर्मा (कलकत्ता) आयशा सिद्की ,एलिजा सिद्कि(ग्रेटर नोएडा)डौली सिरोही (ग्रेटर नोएडा)अरनव रावत,आदित्य रावत (देहरादून) अविक,अनिका सिंगल (ग्रेटर नोएडा)ताशी गोयल (ग्रेटर नोएडा)उत्कर्ष नेगी (हरिद्वार) आयूश गोयल,सार्थक गोयल ,नव्या (ग्रेटर नोएडा) अलका रावत(देहरादून)।

 

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *