कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगे 12 करोड़,एसटीएफ के हाथ लगे शातिर

(विकास गर्ग)

देहरादून । पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की मुहिम को राज्य एसटीएफ आगे बढ़ा रही है।देश भर में करीब 12 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले शातिर साइबर अपराधी दबोच लिए गए। बढ़ते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में साईबर अपराधी आम जनता की गढ़ी कमाई हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में विगत वर्षों से टेलीविजन पर प्रसारित लोकप्रिय कार्यक्रम “कौन बनेगा करोड़पति” को आधार बनाते हुये साईबर ठगो द्वारा आम जनता को कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी जीतने का लालच देकर उनसे ठगी किये जाने के प्रकरण विभिन्न राज्यो की खबरो में प्रकाशित हो रहे थे।

कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी जीतने के नाम पर धोखाधड़ी सम्बन्धी एक शिकायत STF को प्राप्त हुयी जिसकी जांच साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन से करायी गयी, जिसमें भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत व्यक्ति को साईबर अपराधी द्वारा वॉट्सअप पर लक्की ड्रा के आधार पर उनका मोबाईल नम्बर कौन बनेगा करोड़पति मे 25 लाख की लॉटरी जीतने का संदेश प्राप्त हुआ तथा धनराशि को प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क, बैंक शुल्क, इनकम टैक्स आदि के नाम पर अपराधियों द्वारा विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी कर लगभग 07 लाख जमा करवाये गये थे, जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 09/2020 पंजीकृत किया गया ।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण के अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विवेचना साईबर थाने में नियुक्त निरीक्षक पंकज पोखरियाल को सुपूर्द कर एक टीम का गठन किया गया ।
विवेचना के दौरान अभियुक्तो द्वारा प्रयोग किये गये मोबाईल नम्बर, बैंक खातो का विवरण प्राप्त कर विश्लेषण किया गया तो जानकारी हुई कि अभियुक्तों द्वारा वादी को जिन नम्बरों से वाट्सअप कॉल की गयी थी वे नम्बर कर्नाटक तथा बिहार सर्किल के थे जिनके पाकिस्तान के आईपी एड्रेस का प्रयोग कर वादी से वाट्सअप पर कॉल की गयी थी । 

बैंक खातों की जानकारी की गयी तो पता चला कि साईबर अपराधियो द्वारा तमिलनाडू, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि प्रदेशों के पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इन्डिया, भारतीय स्टेट बैंक के कुल 14 बैंक खातों का प्रयोग करते हुये धोखाधड़ी से 07 लाख की धनराशि जमा करायी गयी है। इन खातो के बैंक स्टेटमैन्ट का अवलोकन करने पर तिरुवेनवेली, तमिलनाडू स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाते में माह अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 के मध्य लगभग 04 लाख, मदुरई तमिलनाडू स्थित SBI के खाते में तीन माह मे लगभग 1 लाख रुपये कानपुर, उ0प्र0 स्थित PNB खाते में 03 माह में करीब 10 लाख रुपये, इलाहबाद स्थित SBI के खाते में जनवरी से मार्च 2020 तक 11.60 लाख से अधिक, जौनपुर, उत्तर प्रदेश स्थित SBI के खाते में माह जनवरी से मार्च तक 02 लाख रुपये, गोपालगंज बिहार

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *