(विकास गर्ग)
देहरादून। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 एवं उधमसिहनगर से 20000 /- रुपये के इनामी बदमाश व उसके गैंग के बीच उत्तर प्रदेश के चांदपुर बिजनौर मे हुई मुठभेड के दौरान कुलदीप सिह के साथ एसटीएस टीम पर फायरिंग में परमजीत अरेस्ट, KD की तलाश जारी, 1पिस्तौल और एक कंट्री मेड तमंचा और दर्ज़न कारतूस भी मिले।
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर इनामी बदमाशों की खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही मे उत्तराखण्ड एस0टी0एफ की एक टीम लगातार उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जनपदों मे इनामी बदमाशो की तलाश मे सक्रिय है ।
उधमसिहनगर व आसपास के इलाको मे फिरौती वसुलने व वर्ष 2012 के ट्रिपल मर्डर के केस मे पैरोल के बाद फरार चल रहे तथा उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक द्वारा 20000/ रुपये का इनाम घोषित अपराधी कुलदीप सिह उर्फ के0डी पुत्र स्वरुप सिह निवासी ग्राम मुडिया मनी थाना बाजपुर जिला उधमसिहनगर की तलाश में आज देर शाम एक स्विफ्ट कार मे उपरोक्त ईनामी बदमाश अपने साथियो के साथ उधमसिह नगर की तरफ जा रहा है उक्त सूचना पर एस0टी0एफ0 व उधमसिह नगर की पुलिस पार्टी द्वारा कार का पीछा किया गया पुलिस द्वारा घेराबन्दी को देखकर बदमाशों के द्वारा पुलिस पार्टी पर फांयरिग की गई जवाबी कार्यवाही मे एक गोली इनामी बदमाश कुलदीप सिह उर्फ के0डी को लगी है लेकिन अधेरा होने के कारण उक्तरोक्त बदमाश व उसके साथी पास के गन्ने के खेतों मे भाग गये सूचना मिलने पर प्रभारी एस0टी0एफ द्वारा एस0एस0पी बिजनौर डाँ0 धर्मवीर सिह के साथ सूचना का आदान-प्रदान किया गया ।
तत्कालीन आदेश पर चाँदपुर व आस-पास की पुलिस फोर्स व एस0पी0 सिटी व क्षेत्राधिकारी बिजनौर के निर्देशो पर संयुक्त टीम बनाते हुये उपरोक्त बदमाश की तलाश हेतु एस0टी0एफ0 टीम के साथ कांबिग की जा रही है।
उक्त बदमाश द्वारा वर्ष 2012 में उधमसिह नगर के काशीपुर के ग्राम बासखेडा में 03 व्यक्तियो की निर्मम हत्या की गई थी। वर्ष 2005 में अपने गैग के अन्य 04 सदस्यो के साथ मिलकर खटीमा क्षेत्र में फिरोती हेतु अपहरण किया गया था इसके उपरान्त खटीमा क्षेत्र में ही अपहरण व लूट की घटना को अंजाम दिया गया था इसी क्रम में पैरोल पर फरार होने के बाद वर्ष मार्च 2020 में अपनी कार से चैकिग के दौरान पुलिस पार्टी को जान से मारने का प्रयास किया गया जून 2020 में थाना बाजपुर क्षेत्र में कुलदीप सिह व उसके 04 साथियो पर मुकदमा दर्ज है तथा पैरोल पर फरार होने के बाद भी उक्त बदमाश द्वारा जान से मारने की नियत से पुलभट्टा क्षेत्र में भी मुकदमा दर्ज है तथा वर्तमान में नेपाल सीमा से सटे जनपद लखीमपुर खीरी व बिजनौर में छिपकर अपने गैग के साथ आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहा है ।
देर रात कॉम्बिंग और तलाश जारी है।
आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 146/2005 धारा 364 ए /395 भादवि0 व 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना खटीमा ।
2-मु0अ0स0 248/2005 धारा 147/148/149/307 भादवि0 कोतवाली रुद्रपुर ।
3-मु0अ0स0 1328/2005 धारा 364 ए /392 भादवि0 थाना बाजपुर ।
4-मु0अ0स0 78/2008 धारा 379 /411 भादवि0 थाना बाजपुर ।
5-मु0अ0स0 397/2008 धारा 379 /411 भादवि0 थाना बाजपुर ।
6-मु0अ0स0 121/2008 धारा 307 भादवि0 व 25 आर्मस एक्ट थाना बाजपुर ।
7-मु0अ0स0 138/2008 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना बाजपुर ।
8-मु0अ0स0 293/2012 धारा 147/148/149/323/352/506 भादवि0 थाना बाजपुर ।
9-मु0अ0स0 649/2012 धारा 147/148/149/302/307/120 बी0 भादवि0 थाना काशीपुर ।
10-मु0अ0स0 49/2020 धारा 307/427/ भादवि0 व 4/25 आर्मस एक्ट थाना पुलबट्टा ।
11-मु0अ0स0 193/2020 धारा 188/511 /120बी भादवि 3/25 आर्मस एक्ट
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)