(विकास गर्ग)
देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण एवं इस प्रकार की अन्य चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुए भविष्य में ई-आफिस प्रणाली कारगर सिद्ध होगी तथा इस व्यवस्था से शासकीय कार्यालयों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व तत्परता के साथ समयबद्ध कार्य सम्पादित करने की प्रणाली स्थापित होगी।
जिलाधिकारी ने कहा जन मानस की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं शासकीय कार्यों को अविलम्ब सम्पादित करने के उद्देश्य से ई-कलेक्टेªट बनाने हेतु कार्य गतिमान है। ई-आफिस से जुड़े एच.आर.एम.एस (ह्यूमैन रिसोर्स मैनजमेंट सिस्टम), रिकार्ड मैनेजमेंट, फील्ड इन्सपेक्सन, आॅनलाईन मैनेजमेंट, ई-फाईलिंग सिस्टम के कार्यों का तेजी से 15 अगस्त तक आॅनलाईन सिस्टम डेवलपमेंट करने का प्रयास किया जा रहा है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।