(विकास गर्ग)
चमोली । जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को मत्स्य प्रजनन प्रक्षेत्र बैरागना का निरीक्षण किया। मंडल घाटी में स्थित मत्स्य प्रजनन प्रक्षेत्र बैरागना में टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होगा। इसके लिए ग्रामीण निर्माण विभाग आगणन तैयार करेगा।
इस दौरान उन्होने कैफे हाउस तथा झील का जायजा लिया। कहा कि कैफे हाउस को तत्काल उपयोग में लिया जाना चाहिए। उन्होने मत्स्य प्रजनन प्रक्षेत्र में ग्रामीण निर्माण विभाग को होमस्टे बनाने, झील के आस पास एंगलिंग लगाने तथा लैंडस्केपिंग के लिए आगणन तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि होम स्टे बनने से लोग यहां रूक सकेंगे। इससे यह झील टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित होगी। कहा कि प्रक्षेत्र के आस पास के क्षेत्र को व्यवस्थित कर साफ सफाई की जानी चाहिए।
उन्होने कहा कि प्रक्षेत्र को टूरिज्म डेस्टिनेशन मॉडल के रूप में तैयार किया जाना चाहिए। यहां आने वाले लोगों पर न्यूनतम शुल्क भी वसूला जाना चाहिए। सभी काम पूरे होने के बाद फेस्टेबल भी आयोजित कर दिया जाना चाहिए। कहा कि प्राकृतिक रूप से सुंदर स्थान होने के चलते लोगों का यहां आकर्षण बढ़ेगा। इससे लोगों की आवाजाही होने से यह क्षेत्र टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होगा।
जिलाधिकारी ने इस दौरान मंडल घाटी के सिरोली गांव पहुंच कर मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होने पंचायत भवन की साफ सफाई, गोठ सुधार, सीसी मार्ग का भी जायजा लिया। ग्राम प्रधान से उन्होने क्वारंटीन में रह रहे लोगों की जानकारी भी ली। उन्होंने मनरेगा कार्यो को समय पर पूरा कर बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त पांडे, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग अल्लादिया, प्रभारी मत्स्य सहायक निदेशक जगदंबा प्रसाद, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग लक्ष्मी प्रसाद मौजूद थे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।