सहकारी समितियों द्वारा गेहूं का भुगतान न किए जाने पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने उठाए सवाल

 

(उमेश सिंह राणा)

 

उधमसिंह नगर । विधानसभा में समीक्षा बैठक में किसानों के बकाए का भुगतान सहकारी समितियों द्वारा न करने पर सहकारिता मंत्री द्वारा अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाने के मामले पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ गणेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। माननीय उच्च न्यायालय के 20 अप्रेल 2020 निर्णय में सरकार ने खंड पीठ में लिख कर दिया था कि 48 घंटे से लेकर अधिकतम एक सप्ताह के भीतर किसानों को गेहू के फसल का भुगतान कर दिया जाऐगा।

परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी सरकार का ढर्रा वही पुराना है। सहकारिता मंत्री द्वारा अधिकारियों की लताड़ इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि उत्तराखंड में सरकार किसानों के साथ किस प्रकार दोगलापन कर रही है।गन्ने का 6 अरब रुपये का भुगतान बकाया, सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा है। उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है।

13 किसानो ने आत्महत्या कर चुके है। किसानों के गेहूं के फसल का बकाये का भुगतान के ना होने से धान की रोपाई के रुपये किसानो के पास नहीं है। यदि किसान कर्जा लेकर फसल बुआई करेगा तो कर्ज मे डूबता चला जायेगा। एक तरफ सरकार किसानों की आय 2022 मे दोगुनी करने की बात करती है ,वहीं दूसरी ओर किसानों के करोड़ो रूपये के बकाये का भुगतान महीनों तक रोककर उन्हे कर्ज के दलदल में धकेल रही है।

किसानों को बच्चों की स्कूल की फीस, बीज, खाद, कीटनाशक के लिए तमाम तरह के कर्ज लेने पड़ रहे हैं। वही प्रदेश में बेरोजगारों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है बेरोजगारी को सबसे ज्यादा बढ़ाने की जिम्मेदार उत्तराखंड की भाजपा सरकार है जिसने 3 सालों से लोक सेवा आयोग के एक भी पद पर भर्ती नहीं की है, बीएड बेरोजगार 4 साल से सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं।

समूह ग की भर्तियां रुकी पड़ी है । नई भर्तियों में सरकार के ढीलेपन से धांधली के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ समय बाद किसानों की तरह बेरोजगार भी आत्महत्या करने को विवश होंगे।

 

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *