(कमल बंसल)
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल के बेहतरीन नेतृत्व में एक बार फिर थानां सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी व उनकी पुलिस टीम ने एक ओर सराहनीय कारनामे को अंजाम देते हुए एक बड़े शातिर गैंग का पर्दा फ़ास कर
आमजन को राहत प्रदान की।
थानां सिविल लाइन पुलिस के दमदार ओर तेजतर्रार एस आई अनित यादव,एस आई रविन्द्र कसाना व अपराधियों की कुंडली खंगालकर उनके अंजाम तक पहुंचाने वाले हैड कोस्टेबल अरविंद कुमार के द्वार निरंतर एक के बाद एक गुड वर्क को अंजाम दिए जा रहा हैं।
थानां सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी व उनकी टीम अपनी कार्यकुशलता के दम पर बेहतरीन उदाहरण पेश कर अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रहे हैं,पुलिस ने अपराधियों में दहसत तो क्षेत्र में पुलिस का जबरदस्त इकबाल बुलंद किए हुए हैं।
आज भी थाना सिविल लाईन पुलिस ने सराहनीय गुड वर्क करते हुए अन्तर्रराज्यीय ATM फ्राड गैंग का किया खुलासा तथा 02 शातिर अभियुक्त भी किये गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल ने प्रेस वार्ता में पत्रकरों को जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 03.07.2020 को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा ATM फ्राड गैंग के 02 शातिर अभियुक्तों “गैंगलीडर” को मेरठ रोड विकास भवन के पास से गिरफ्तार किया गया।
बताया गया कि पकड़े गए अभियुक्त गणों पर ATM फ्राड व अन्य धाराओं में लगभग 01 दर्जन मुकदमे पूर्व में भी दर्ज है।बताया जा रहा है कि यह शातिर गैंग उ0प्र0,उत्तराखंड व आस-पास के राज्यों में सक्रिय रहा है, इसके सदस्य ATM के पास मौजूद रहते थे, जो महिला या बुजुर्ग अथवा अकेला व्यक्ति ATM पर पैसे निकालने आता था।
उससे पहले ATM मशीन का बटन दबा देते थे जिससे मशीन पैसे बाहर नहीं फेंकती, जब व्यक्ति अपना ATM CARD मशीन में लगाता था तो पैसे नही निकलते थे, गैंग द्वारा मदद के नाम पर CODE पूछा जाता था तथा ATM खराब है कहकर चालाकी से ATM कार्ड को बदलकर दूसरा कार्ड दे दिया जाता था। व्यक्ति के जाने के बाद असली ATM कार्ड जो मशीन मे रहता था उससे पैसे निकालते थे, चूंकि ATM से एक बार में लिमिट में रूपये निकलते हैं तो यह कार्ड का प्रयोग पैट्रोल पम्प व शापिंग पर भी किया जाता था।
पकड़े गए शातिर एटीएम फ्रॉड गैंग के नाम अनुज कुमार पुत्र सुखपाल सिंह निवासी लहवोली थाना मंगलौर रूडकी हरिद्वार व दूसरे साथी का नाम नीटू पुत्र नरेश उर्फ नशेरू नि0 बुड्डाखेडा थाना चरथावल जनपद मु0नगर बताया जा रहा हैं। थानां सिविल लाइन पुलिस ने इनके पास से 27 ATM कार्डस (विभिन्न राज्यों व जनपदों के व 21 हजार रूपये (फ्राड किये हुये) तथा 02 मोटर साईकिल (01 पल्सर, 01 एच.एफ डीलक्स,एवं 01 तमन्चा 315 बोर मय 05 कारतूस 315 बोर ओर एक मोबाईल भी बरमाद किया है।इस गैंग के पकड़ जाने से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी और पुलिस का आमजन में विश्वास बढ़ेगा।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही