अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार,10 दोपहिया वाहन बरामद

अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार,10 दोपहिया वाहन बरामद

(विकास गर्ग)

देहरादून। 13/08/2021 को सचिन पुत्र मेघपाल निवासी रेशम माजरी थाना डोईवाला देहरादून द्वारा दि0 12/08/21 को खुद की मोटर साइकिल हीरो स्पेंडर प्लस UK07BN 4556 सतनाम ढाबा भनियावाला के सामने खड़ी थी, को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध मे थाना डोईवाला को अवगत कराया गया । उक्त सूचना पर कोतवाली डोईवाला में मुकदमा अपराध संख्या 196/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।

थाना क्षेत्र एवं जनपद क्षेत्र में हो रही दो पहिया वाहन की चोरी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहारादून डा0 योगेंद्र सिंह रावत महोदय द्वारा चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक देहात स्वतंत्र कुमार द्वारा वाहन चोरी के गिरोह को पकड़ने एवं घटनाओं के रोकथाम के लिए कार्य योजना तैयार कर अधीनस्थों को निर्देशित किया गया । क्षेत्राधिकारी डोईवाला प्रबोध घिल्डियाल के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग टीम गठित की गई।

पुलिस टीमों द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु आने जाने वाले रूट के सीसीटीवी फुटेज एवं घटनास्थल के आस-पास संभावित स्थानों के करीब 35 सीसीटीवी फुटेज संकलित किए गए । साथ ही साथ पूर्व में वाहन चोरी में जेल गए कई पुराने वाहन चोरों से पूछताछ की गई । दिनांक 15/08/21 को जरिए मुखबिर पुलिस टीम को सूचना मिली कि मुरादाबाद का एक वाहन चोर गिरोह देहरादून,हरिद्वार में सक्रिय है और कई वाहन चोरियों को अंजाम दे चुका है ।

उक्त वाहन चोरी के गिरोह के तीन सदस्य 02 मोटर साईकिलों से जौलीग्रांट से मुख्य हाइवे की ओर आने वाले है । गठित पुलिस टीम द्वारा अपनी कुशल पतारसी से अभियुक्त विपिन कुमार, वासुदेव व दीपक को मुख्य हाईवे निकट जीवनवाला से गिरफ्तार किया गया । चैक करने पर अभियुक्तगणों के कब्जे से थाना डोईवाला में पंजीकृत मु0अ0स0 196/2021 से संबंधित मोटर साइकिल बरामद हुई । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों से कडाई से पूछताछ पर बताया कि एक मो0सा0 भानियावाला के पास ढाबा से तथा दूसरी बिजनौर से चोरी करना बताया तथा बताया कि उनका चौथा साथी नकुल लालतप्पड खण्डरनुमा फैक्ट्री मे पहले से चोरी की गई मोटर साईकिलों के साथ निगरानी हेतु छोडा है । अभियुक्तगणों की निशानदेही पर बिरला यामहा खण्डर नुमा फैक्ट्री के अन्दर से चौथा साथी नकुल को गिरफ्तार किया गया तथा 08 अन्य मोटरसाइकिले बरामद की गई । जिनके विषय मे अभियुक्त गणों द्वारा देहरादून हरिद्वार व बिजनौर से चोरी करना बताया । बरामद मोटर साईकिलों के सम्बन्ध मे बताया कि वह अलग-अलग स्थानों से मोटर साईकिले चोरी कर उक्त स्थान पर छिपा कर रखते थे तथा ग्राहक मिलने पर बेच देते है ।

बरामद वाहनों का विवरण

1.UK 07 BN 4556(स्पलेण्डर प्लस) – मु0अ0सं0-196/2021 धारा 379/411/34 भादवि चालानी थाना डोईवाला जनपद देहरादून।
2.UP20 AH 4760(सुपर स्पलेण्डर) – इंजन नं0-JA05ECD9H10777 चेसिस नं0 MBLJA05RKD9H10877
3.UK07 AB 5036(प्लेटिना) -इंजन नं0- DUUBSH66396 चेसिस नं0-MB2DDDZZZSPH,
4.UP 07J 9154(स्पलेण्डर)- इंजन न0-99F17M13479, चेसिस न0-99F19C15013
5.UA 07Q-5220(सुपर स्पलेण्डर)- इंजन नं0-07AACE03286 चेसिस नं0-07AACF03435
6.UK 08L-6971(स्पलेण्डर) इंजन नं0-

HA10EAGD13204 चेसिस नं0-MBLHA10EJ8GD10A825
7.UP 20 AL 3077(स्पलेण्डर) – इंजन नं0- HA10EJEHE01538 चेसिस नं0- MBLHA10AMEHE11666
8.UP 21AR 5403(हीरो पेशन) – इंजन नं0- HA10EJEHE01538 चेसिस नं0-MBLHA10AWDGA06850

9.हीरो सीडी डीलक्स (बिना नम्बर) – इंजन नं0- 05D29F24293 चेसिस नं0-05D29E20752
10.स्पलेण्डर(बिना नम्बर) – इंजन नं0-99K17E03125 चेसिस नं099K19F03272

अभियुक्तगणों का नाम/पता

1- विपिन कुमार पुत्र चंद्र कैलाश निवासी मोहम्मदपुर कैसो थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।
2- वासुदेव पुत्र मुनेश ग्राम मुनीमपुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।
3- दीपक पुत्र धन सिंह निवासी निकुंज बिहार थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।
4- नकुल पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी पिपली घनश्याम थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।

विवरण पूछताछ अभियुक्तगण

पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग उत्तरप्रदेश एंव उत्तराखण्ड के विभिन्न शहरो में घूमते रहते हैं और रात के समय घरो व दुकानों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलो को जिनका लॉक आसानी से खुल जाता है उन गाड़ीयो को चुरा लेते हैं, जो वाहन पुराने होते हैं उनमें आसानी से कोई भी चाबी लग जाती है, फिर हम चोरी किए गए वाहनों को किसी सुनसान स्थान में छुपा लेते हैं यदि चुराई गई मो0सा0 अच्छे दामों पर बिक जाती है तो हम उसे बेच देते है और यदि अच्छे दाम नही मिलते है तो उसके पार्टस निकालकर बेच देते है। यदि चुराई हुई गाडी के अन्दर कागजात मिल जाते है तो वह आसानी से अच्छे दामों पर बिक जाती है । चोरी का यह काम हम लोग काफी समय से कर रहे है । हमे एकदम से सही ढंग से पता नही है कि हमने ये मोटर साईकिलें कहां से चुराई है, लेकिन इतना पता है हमने ये मोटरसाइकिले देहरादून हरिद्वार और बिजनौर से चुराई हैं । हम अपने शौक पूरा करने के लिए और नशा करने के लिए पुरानी मोटरसाइकिल चोरी करते हैं।

अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *