ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे,एसपी सिटी ने कही ये बात

(विकास गर्ग)
ज्वालापुर । शिव वाटिकेश्वर मंदिर समिति, रेलवे स्टेशन ज्वालापुर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर परिसर के चारों ओर 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए । चारों ओर की सडक, स्टेशन परिसर व बाजार को कवर करते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण को मध्यनजर रखते हुए कैमरे लगवाए गए । मंदिर प्रबंध समिति के प्रमुख प्रवीण कुमार ने बताया कि जिन दिनों लॉक डाउन चल रहा था, इसी मंदिर परिसर में 53 दिन भोजन सेवा चलायी गयी थी, उसी भोजन सेवा में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व सीओ अभय प्रताप सिंह ने कैमरे लगवाने का सुझाव दिया था।
उन्ही कि प्रेरणा से ये कार्य संपन्न हुआ है, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर प्रवीण सिंह कोश्यारी के द्वारा आज सीसीटीवी कैमरे की सेवा का शुभारम्भ किया गया, ये सभी कैमरे 24 घंटे कार्य करेंगे, जिससे पुलिस प्रशासन को बहुत सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर एसपी सिटी ने मंदिर समिति के कार्य की बहुत सराहना की व बताया कि अधिकतर अपराधी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से शीघ्र पकड़ में आ जाते हैं।
इस अवसर पर रवि धींगड़ा, परमानन्द पोपली, विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, ओम प्रकाश विरमानी, रवि पाहवा, मोहित खुराना, मनीष धमीजा, विनय धमीजा, जैकी अरोड़ा, अमित पाहवा, सुमित पटपटिया, तुषार मेहता, मोहन लाल, अनिल शर्मा, लक्की अरोड़ा, गौरव अरोड़ा,सुभाष तनेजा,सौरभ अरोड़ा, जितेंद्र अरोड़ा,तिशु अरोड़ा, शेखर सतीजा,आदि सदस्यगण उपस्थित रहे ।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *