(विकास गर्ग)
हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल का मानना है कि स्वस्थ्य एवं शिक्षित व्यक्ति किसी भी राष्ट्र की धरोहर हैं। ऐसे लोगों से ही सुद्दढ एवं विकसित राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है। लगभग एक वर्ष के कार्यकाल मे जिलाधिकारी द्वारा छःमाह के भीतर जनपद में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र मे अभूतपूर्व कार्य किया जिसके परिणाम स्वरूप जिले भर के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवायें बेहतर हुई है जिसका नतीजा यह हुआ कि दोगुनी से तीनगुनी तक ओपीडी अस्पतालो मे बडी है।
जिलाधिकारी के प्रयासों से बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल महिला, बीडी पाण्डे पुरूष, सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय हल्द्वानी के अलावा स्व0 रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर मे जिलाधिकारी द्वारा आधुनिकतम उपकरण, मरीजों व तीमारदारों के लिए उचित दरों पर शुद्व भोजन, औषधियों की उपलब्धता, मरीजों को अनावश्यक रैफर ना किये जाने की व्यवस्था, चिकित्सालय भवनों की आवश्यक मरम्मत, सौन्दर्यीकरण,क्षतिग्रस्त शौचालयो का पुनः निर्माण,आईसीयू, एचडीयू की व्यवस्था,पैथोलाॅजी लैब में नये उपकरणो के साथ ही निरंतर सैम्पल टैस्टिंग की व्यवस्था बनाई गई है।
जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा जनस्वास्थ्य को प्राथमिकता मानते हुये अन्टाइड फंड की लगभग 60 प्रतिशत धनराशि सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओ एवं उच्चीकरण पर व्यय की है। उन्होने स्वास्थ्य महकमे की योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रो तक पहुचाने वाली आशा कार्यकत्रियों के लिए आशा घरों की भी स्थापना कराई है ताकि आशा कार्यकत्री अपना कार्य सुविधाजनक तरीके से सम्पन्न कर सकें। जिलाधिकारी श्री बंसल का मानना है कि स्वस्थ्य मां एवं बच्चा राष्ट्र के विकास में अमूल्य योगदान कर सकते है।
मां एवं बच्चे को स्वास्थ्य के साथ ही कुपोषण से बचाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा विशेष कार्य किये है उनकी पहल रही है जिसके चलते स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास तथा वित्त विभाग एक मंच पर आये और संयुक्त प्रयासों से स्वास्थ्य की दिशा में अभूतपूर्व कार्य सम्पन्न हुये। श्री बसंल के दिशा निर्देशन में जिला नैनीताल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मे प्रथम स्थान पर रहा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने के लिए काफी लाभदायी साबित हुआ है।
यह बात जिलाधिकारी सविन बंसल ने देर रात शिविर कार्यालय मे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होने कहा कि एनएचएम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमो मे नवीनता आयी है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अन्तर्गत 31 करोड 38 लाख की धनराशि विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों केे संचालन के साथ ही जनस्वास्थ्य पर व्यय की जायेगी। उन्होने बताया कि विगत वर्ष इस योजना के तहत 29 करोड 24 लाख की धनराशि व्यय की गई थी।
उन्होने बताया कि जच्चा-बच्चा योजना,जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण तथा शिशु देखभाल पर 3 करोड 67 लाख, बाल स्वास्थ्य पर 83.96 लाख, परिवार कल्याण कार्यक्रमो पर 66.76 लाख,राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम पर 1 करोड 35 लाख, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पर 1 करोड 33 लाख की धनराशि व्यय की जायेगी।
उन्होने बताया कि पीसीपीएनडीटी के लिए 2.45 लाख, आशा हेतु 2 करोड 48 लाख, अन्टाइड फंड के लिए 1 करोड 36 लाख, हैल्थ एवं वैलनेश सेन्टरांे के लिए 2 करोड 43 लाख, ब्लैड बैक व्यवस्थाओं के लिए 21.21 लाख,राष्ट्रीय शहरीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए 1 करोड 19 लाख, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के लिए 23.68 लाख, राष्ट्रीय वायरल हैपीटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के लिए 4.45 लाख, रैबीज कन्ट्रोल कार्यक्रम के लिए 2 लाख, राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम के 1 करोड 78 लाख, कैंसर, डाइविटीज, कार्डिंयो वेस्ट कुलर डिजीज नियंत्रण के लिए 19.46 लाख, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के लिए 9.15 लाख, अन्धता निवारण कार्यक्रम के लिए 55.63 लाख की धनराशि का प्राविधान किया गया है।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने विगत देर रात राष्टीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार की ओर से धनराशि की कोई कमी नही है ऐसे मे हमे माइक्रोप्लान बनाकर नई कार्य संस्कृति से कार्य करना होगा ताकि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेषकर गरीबों,महिलाओ तथा बच्चो को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मिल सकें। उन्होने कहा प्रतिरक्षण कार्यक्रमों को विशेष गति देेते हुये आवश्यक अनुश्रवण किया जाए तथा विशेष अभियान चलाकर गर्भवती महिलाआंे एवं बच्चों का टीकाकरण किया जाए।
उन्होने कहा कि महिलाओं बच्चों, आंगनबाडी के बच्चों तथा विद्यालयों मे अध्ययनरत बच्चो का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए तथा आशा कार्यकत्रियो के माध्यम से जनस्वास्थ्य की योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों मे दी जाए तथा संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने लिए गर्भवती महिलाओ को जानकारी दी जाए।
बैठक मे मौजूद चिकित्साधिकारियो को निर्देश देते हुये उन्होने कहा अन्टाइड फंड मे उपलब्ध धनराशि का चिकित्सालयों की बेहतरी के भवन सुधार,आपरेशन थियेटर व्यवस्था तथा आधुनिकतम उपकरण क्रय करने हेतु उपयोग किया जाए। उन्होने कहा कि महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में पैथोलाॅजी लैब की स्थापना किया जाना जरूरी है ऐसे मे पैथोलाजी लैब की स्थापना के लिए आवश्यक उपकरणों आदि की सूची एवं व्यय का आंगणन प्रस्तुत करे ताकि धनराशि एनएचएम तथा जिला योजना से व्यवस्था की जा सके।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भारती राणा, चिकित्साधीक्षक डा0 हरीश लाल,डा0 भागीरथी जोशी.डा0 एचएस धामी, डा0 वीके पुनेरा,डा0 बीडी जोशी, मुख्य कोषाधिकारी अनिता आर्या, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, डा0 तरूण कुमार टम्टा आदि मौजूद थे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही