(उमेश सिंह राणा)
हल्दुचौड नैनीताल बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने आज हल्दूचौड़ मे पदयात्रा निकाल कर बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया ।
यूथ काँग्रेस के नेतृत्व मे आज हल्दूचौड़ पंचायत भवन से मुख्य बाजार तक पद यात्रा निकाली गयी जिसके बाद मुख्य चौराहे पर बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया गया ।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने कहा कि लगातार देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और प्रदेश व देश की गूँगी बहरी डबल इंजन की सरकार खामोश बेठी है आज पैट्रोल के दाम डीजल के दामो से अधिक हो गये है देश की सरकार के पास महंगाई को रोकने की कोई भी योजना नही है इस महंगाई की मार अब आम जनता पर पड़ रही है दिन प्रतिदिन सरकार पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ाती जा रही है।
इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है वही राज्य सरकार आम आदमी को हर स्तर पर अनदेखा कर रही है । व्यापारीयो का व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है जिससे व्यापारी भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जल्द से जल्द सरकार महंगाई के इस मुद्दे को काबू में लाये नही तो काँग्रेस और उग्र अन्दोलन करेगी।
इस अवसर पर नंदन सिंह दुर्गापाल ,कैलाश बमेटा,राजा धामी, हेमंत साहू ,मोहन सिंह कुड़ाई कमल दानू , पुष्कर दानू ,संजय टाकुली तथा रोहित कनवाल सहित काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे।