सोशल मीडिया पर संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून के स्थानांतरण की उड़ी फर्जी खबर,मुकदमा दर्ज

 

 

(विकास गर्ग)

देहरादून। डी0सी0 पठोई, संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून द्वारा थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी की सोशल मीडिया पर संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून के स्थानांतरण के संबंध में एक आदेश प्रसारित हो रहा है, जो उनके कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है।

इस संबंध में जब उनके द्वारा उक्त आदेश की पुष्टि हेतु शासन में संपर्क किया गया तो शासन द्वारा अवगत कराया गया कि शासन स्तर पर कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। कुछ शरारती तत्वों द्वारा उक्त कूट रचित आदेश को जारी कर सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है।

जिससे शासन व विभाग की छवि धूमिल हुई है। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में 469 भादवि तथा 74 आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।

 

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *