आज शनिवार व रविवार को रोडवेज रहेगी बंद, ये खबर जरूर पढ़ें

(संवाददाता NewsExpress18)

देहरादून। दून से शनिवार व रविवार को रोडवेज की बसों का संचालन बंद रहेगा। लॉकडाउन के चलते निगम प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। पहाड़ में गई बसें दून लौट सकती हैं, उनको नहीं रोका जाएगा। बाकी प्रदेश के सभी डिपो से बसों का संचालन जारी रहेगा।

रोडवेज ने गुरुवार से प्रदेश के 50 रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया है, लेकिन शनिवार और रविवार को देहरादून में लॉकडाउन रहता है। इसलिए निगम प्रबंधन ने भी सप्ताह में दो दिन बसों का संचालन बंद रखने का ऐलान किया है।

महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि देहरादून के पर्वतीय, ग्रामीण और बी डिपो से बसों का संचालन नहीं होगा, लेकिन जो बसें पहाड़ों में शुक्रवार को गई है, वह लौट सकती हैं। निगम के इस फैसले से टिहरी, उत्तरकाशी, जोशीमठ, बीरोंखाल, जखोल, श्रीनगर, कालसी, कथियान के साथ ही ऋषिकेश, हरिद्वार रूट पर दो दिन तक बस सेवाएं ठप रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। हालांकि सोमवार से स्थिति सामान्य हो जाएगी।

 

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *