(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून करोना वायरस का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ कि डेंगू भी शुरू हो गया। दरअसल देहरादून में अब कोरोना के साथ ही डेंगू से भी जंग की तैयारी चल रही है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू का लार्वा खाने के लिए कोलकाता और भीमताल से मछलियां मंगाई गई हैं। चार-पांच दिन के भीतर यह मछलियां दून पहुंच जाएंगी। इन मछलियां को जलभराव वाले स्थानों पर छोड़ा जाएगा। बताया कि डेंगू को लेकर प्रशासन की टीम 20 दिन से काम कर रही है।
अब इसमें और तेजी लाई जा रही है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोरोनेशन, गांधी अस्पताल, प्रेमनगर, ऋषिकेश और रायपुर संयुक्त अस्पताल में तैयारियां पूरी कर ली हैं।
विकासनगर में भी एक अस्पताल को डेंगू के इलाज के लिए चिह्नित करने पर काम चल रहा है। टेस्ट के लिए एलाइजा किट मौजूद है। लोगों से अपील है कि साफ पानी एकत्रित न होने दें।
हालांकि डेंगू का मच्छर साफ पानी में होता है। इसके अलावा रक्तदान को बढ़ावा देने की कोशिश तेज कर दी हैं। सभी संगठनों से अपील है कि वह रक्तदान के लिए आगे आएं।
वहीं सचिव ने कहा कि जून से नवंबर तक डेंगू संक्रमण काल रहता है। इसे देखते हुए डेंगू नियंत्रण के लिए ब्लाक वार माइक्रो प्लान बनाया जाए। केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार जिला, बेस चिकित्सालय, मेडिकल कालेजों में डेंगू मरीजों के इलाज के लिए अलग आईसोलेशन वार्ड बनाए जाएं। यहां मच्छरदानी युक्त बेड की व्यवस्था होनी चाहिए।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही