(उमेश सिंह राणा)
हल्द्वानी । कोरोना टेस्ट को लाया गया शातिर अपराधी हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दरअसल हत्या के आरोप में सितारगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधी विप्लव सरकार को कोरोना टेस्ट के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वह अस्पताल प्रशासन और पुलिस अभिरक्षा में लगे जवानों को चकमा देकर शातिराना तरीक़े से फरार हो गया।
घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे और आसपास की लोकेशन के हिसाब से पुलिस शातिर अपराधी की तलाश में जुट गई है। सितारगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए विप्लव सरकार नाम के इस कैदी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है सितारगंज थाना पुलिस इसे कोरोना के लक्षण के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड टेस्ट को लेकर आई थी लेकिन विप्लव सरकार मौके का फायदा उठाकर पुलिस और अस्पताल प्रशासन को चकमा देकर फरार हो गया । जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जोरो शोरों से की जा रही है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही