(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून। एक महिला निवासी नालापानी चौक थाना रायपुर द्वारा थाना रायपुर आकर तहरीर दी कि मेरी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष के साथ 28 जनवरी 2020 को विपक्षी गौतम पुत्र नाथूराम निवासी केवल बिहार थाना रायपुर द्वारा मेरी पुत्री को घर में अकेला देख कर उसके साथ बलात्कार किया एवं मेरी पुत्री को धमकी दी कि इस संबंध में यदि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा, परिवार वालों को बदनाम कर दूंगा।
कुछ दिन पूर्व मेरी पुत्री के पेट में अचानक तेज दर्द होने लगा है एवं स्वत: ही उसका गर्भपात हो गया तो तब प्रार्थनी की उसकी पुत्री द्वारा अपने साथ घटित सारी घटना के संबंध में अवगत कराया गया।
तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में तत्काल विपक्षी के विरुद्ध धारा 376 आईपीसी एवं 3/4 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पीड़िता के समय से मेडिकल एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बयान कराए जाएंगे।
अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही