सेवा समिति व विहिप बजरंग दल ने किया सामूहिक यज्ञ का आयोजन

 

 

(संवाददाता NewsExpress18)
आज दिनाक 12 जुलाई दिन रविवार लक्ष्मण चौक सेवा समिति व विहिप बजरंग दल देहरादून द्वारा सामूहिक यज्ञ का आयोजन लक्ष्मण चौक क्षेत्र में किया गया।

कोरोना जैसी विकट महामारी से त्रस्त विश्व मे इस महामारी के तत्काल निष्क्रियता के लिये सामूहिक यज्ञ का आयोजन केशव मार्ग पर किया गया
जिसमें आर्य समाज के विद्वान आचार्य वेद बसु द्वारा जजमान श्रीमान रुचिर पंत जरनल मैनैजर न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी व व्यापारी जगदीप घई के परिवार को जजमान बनाकर विश्व शान्ति यज्ञ कार्यक्रम को सोशल डिसटैंस के साथ प्रारंभ कराया गया ।

बजरंगदल विभाग संयोजक विकास वर्मा ने बताया
वस्तुत: पर्यावरण को शुद्ध बनाने का एकमात्र उपाय यज्ञ है। यज्ञ प्रकृति के निकट रहने का साधन है। रोग-नाशक औषधियों से किया यज्ञ रोग निवारण वातावरण को प्रदूषण से मुक्त करके स्वस्थ रहने में सहायक होता है। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान ने भी परीक्षण करके यज्ञ द्वारा वायु की शुद्धि होकर रोग निवारण की इस वैदिक मान्यता को स्वीकार किया है।

इस हेतु आज मंत्रोच्चारण के साथ इस विश्व शान्ति यज्ञ को पूर्ण किया गया जिससे कोरोना महामारी से सम्पूर्ण विश्व को मुक्ति मिले और सभी निरोगी हो

विश्व हिन्दू परिषद महानगर उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता जी ने कहा प्राय: लोगों का विचार है कि यज्ञ में डाले गए घृत आदि पदार्थ व्यर्थ ही चले जाते हैं परंतु उनका यह विचार ठीक नहीं है। विज्ञान के सिद्धांत के अनुसार कोई भी पदार्थ कभी नष्ट नहीं होता अपितु उसका रूप बदलता है।

यज्ञ में पौष्टिक, सुगंधित और रोगनाशक औषधियों की हवन सामग्री से आहुतियों दी गई और व पर्यावरण की शुद्धि के लिये इसकी आवश्यकता और महत्व बताया । इससे मनुष्य, अन्य  जीव-जंतु एवं वनस्पतियां सभी प्रभावित हो इसके पुण्य का लाभ पूरे विश्व को दे यह पवित्र कार्य किया । यज्ञ से पूर्व सभी को योगाभ्यास से यज्ञ मे बैठने की क्रिया योगाचार्य राकेश घीमान जी द्वारा दी गई।

यज्ञ मे उपस्थित लोगो मे क्षेत्र के युवा ,बच्चों महिलाएं उपस्थित रहे जिसमे चार्टेड एकाउंटेन्ट रवि पन्त नवीन गुप्ता राकेश घीमान, चन्देश पन्त , व्यवस्था प्रमुख अमन धीमान , योग शिक्षिका शीना धीमान , समाजसेवी रजत अग्रवाल , अध्यात्म शिक्षक होशियार सिंह , हितेश कुमार, नेहा अग्रवाल , अमित जैन , बीनू घई , कुशाग्र , अक्षत वर्मा, धैर्य , शोभा वर्मा, अजय कुमार , श्रेया , मिलाप , उपस्थित रहे।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *