(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून । दिनांक 16-07-2020 को प्रातः 6:00 बजे जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद उत्तरकाशी में हल्की वर्षा हो रही है शेष जनपदों में बादल लगे हैं।
चार धाम मार्गो की स्थिति
ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ी के समीप मलवा आने कारण यातायात हेतु अवरुद्ध है।
ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबर कोट के समीप मलवा आने के कारण यातायात हेतु अवरुद्ध है।
ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगढ़ के समीप मलवा आने के कारण अवरुद्ध है।
शेष चारधाम यात्रा मार्ग यातायात हेतु खुला हैं।
टीहरी द्वारा बताया गया कि मुनी की रेती तपोवन से देवप्रयाग की ओर टीमलू पानी में मलबा व पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है
पिथौरागढ़ द्वारा बताया गया तवाघाट मार्ग लखनपुर के बाद बंद है , तवाघाट से सोबला मार्ग बंद है तथा तवाघाट से घटिया बगड़ मार्ग बंद है।
पिथौरागढ़ – गूंजी कुट्टी मार्ग अवरुद्ध है और बूंदी मालपा के बीच मार्ग अवरुद्ध है।
डीसीआर देहरादून द्वारा बताया गया कि थाना कालसी ने बताया कि कोठी से 6-7 किलोमीटर आगे पातवा में मलबा आने से कुछ वाहन व यात्री फंसे थे जिनको अब निकाल दिया गया है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही