(योगेश दुम्का)
लाल कुआं। हरेला पर्व के शुभ अवसर पर आज विधायक नवीन दुमका ने आइटीबीपी कैंप में जाकर फौजियों के साथ मनाया हरेला पर्व वहीं विधायक ने कहा कि हरेला पर्व मनाने का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना है साथ ही साथ लोगों में यह भावना जगाना है कि पेड़ों से ही हम जीवित रह सकते हैं वह पर्यावरण को बचाने में हर व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए साथ ही साथ उन्होंने कहा कि फौजियों के साथ आज यह पर्व मना कर बहुत हर्ष व खुशी का अनुभव हो रहा है।
सरकार के द्वारा उत्तराखंड में इस पर्व को विशेष रूप से मनाया जा रहा है जिसके लिए जनता का सहयोग बहुत आवश्यक है। वही आइटीबीपी के कमांडेंट मुकेश यादव ने कहा कि हमें यह पर्व बनाकर यह नहीं भूलना चाहिए कि आज ही पेड़ लगाने हैं हमें हर पर्व में पेड़ लगाने चाहिए हर अवसर पर पेड़ लगाने चाहिए जब पेड़ होंगे तभी जीवन होगा और आज विधायक के द्वारा यहां पहुंचने पर उन्हें बहुत खुशी का अनुभव हुआ।
आइटीबीपी के कमांडर ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि आइटीबीपी कैंप के चारों तरफ हजारों की संख्या में पेड़ लगाए जाए वह इस कार्य में वह आगे को भी अग्रिम भूमिका निभाएंगे वह ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का पूरा सहयोग देंगे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक लाल कुआं नवीन दुमका आइटीबीपी कमांडेंट मुकेश यादव हरीश कोठारी विवेक दुमका समाजसेवी विनीत दुम्का लक्ष्मी दत्त बमीठा आदि मौजूद रहे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही