हरेला पर्व के दूसरे दिन भी जारी रहा बृक्षारोपण कार्यक्रम

(योगेश दुम्का)

पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति आज हरेला पर्व के दूसरे दिन भी जारी रहा बृक्षारोपण कार्यक्रम।आज यहां आई टी आई तिवारी नगर बिंदुखत्ता में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में दूसरे दिन भी वृक्षारोपण किया गया , जिसमें फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर आई टी आई के प्रभारी प्रधानाध्यापक भूपेंद्र सिंह कोरंगा, अध्यापक हरवेंद्र सिंह ,किशन सिंह देवलिया, हरीश जोशी तथा मनोज कुमार,कमल चौहान, किशोर राम आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

वन दरोगा वीरेंद्र सिंह परिहार , पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक आनन्द गोपाल सिंह बिष्ट,संयोजक हर्ष बिष्ट, प्रेस क्लब अध्यक्ष जीवन जोशी, समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह बोरा , सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत रौतेला, मोहन कुड़ाई, खीम सिंह कार्की, गौरव जोशी बाबा, नरेंद्र गड़िया,धन सिंह, हरीश कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति ने जनता से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। बताते चलें वन विभाग व पर्यावरण समिति पिछले एक पखवाड़े से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा था, जिसके तहत तीन मंदिर , होगरादेवी , चित्रकूट एजेंटी बूबू मंदिर , संजय नगर, खुरियाखत्ता इंटर कॉलेज , शीशम भुजिया, शांति नगर, गांधी नगर गब्दा, गौला नदी के किनारे, प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र घोड़ा नाला सहित कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण अभियान में जुटे वन अधिकारियों कर्मचारियों वह सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हर व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *