(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून । उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि. प्रेमनगर इकाई देहरादून की ओर से प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ के देहरादून आगमन पर अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ एवम देहरादून में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया ।
प्रेमनगर विंग नo 7 में अमर भवन में आयोजित स्वागत समारोह में प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाबी समाज हमेशा से सेवा एवम समर्पण का प्रतीक है ।
राष्ट्रीय आपदा हो या स्थानीय समस्या पंजाबी समाज ने सरकार एवम समाज को सहयोग में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है , हर पंजाबी समाज को सहयोग करने में हमेशा तन मन धन से प्रथम पंक्ति में खड़ा रहता है ।उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में भी पंजाबी समाज की भूमिका अग्रणी रही चाहे व्यापार बन्द करके या सड़क पर हुए आन्दोलन में पूर्ण रूप से राज्य निर्माण के कार्य में सहयोग किया किंतु राज्य निर्माण के बाद से सभी राजनैतिक दलों ने पंजाबी समाज को हाशिये पर धकेलने का प्रयास किया है ।
5 विधायक पंजाबी समाज से होने के बाद भी एक भी विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल न किया जाना पंजाबी समाज की उपेक्षा का जीता जागता उदाहरण है ।
इसलिए यदि हम संगठित नही होंगे तो आने वाले समय में और अधिक उपेक्षा का शिकार होना पड़ सकता है ।
प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग ने बताया कि उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों के साथ साथ पहाड़ के जिलों में भी पंजाबी समाज एकजुट हो रहा है और हमारी इकाइयां पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल ,उत्तरकाशी, श्रीनगर, टिहरी, चकराता आदि क्षेत्रों में भी गठित हो रही है ।
संगठन मंत्री गढ़वाल राजीव सच्चर ने कहा कि हमेह घर घर जाकर सदस्यता अभियान चलाना है जिससे प्रत्येक पंजाबी परिवार को हम उपमा से जोड़कर समाज को मजबूती प्रदान कर सकें ।
प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद शर्मा ने भी राजनैतिक दलों द्वारा पंजाबी समाज की उपेक्षा को गंभीर चिंतन का विषय बताते हुए कहा कि व्यापार, इंडस्ट्री, एजुकेशन ,सामाजिक समीकरण पर पंजाबी समाज का प्रभुत्व होने के बावजूद आज पंजाबी समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है । हमेह जनसंख्या घनत्व के हिसाब से हमारा प्रतिनिधित्व जो लगभग 27 लाख है के अनुसार विधानसभा में मिलना चाहिए ।
प्रदेश पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़, प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग, प्रदेश संरक्षक स.गुलजार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल चंद शर्मा, गोपाल पुरी, स.गुरदीप सिंह सहोत्रा, पंकज मेसोन, संगठन मंत्री राजीव सच्चर ,मंत्री राजीव पुंज, स मेजर सिंह, राकेश मल्होत्रा, महिला इकाई महानगर अध्यक्ष श्रीमती कोमल वोहरा, युवा नेता गौरव सहगल उपस्थित रहे ।
इन सभी पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समाजसेवी भरी सूर्यकांत धस्माना ने प्रेमनगर इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बादही देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य के विकास में पंजाबी समाज का योगदान अतुलनीय है ,और समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए उपमा द्वारा तिलकराज बेहड़ जी के नेतृत्व में जो प्रयास किये जा रहे है उसकी मैं प्रशंसा करता हूँ ।
प्रेमनगर इकाई के संरक्षक स. हिम्मत सिंह , स. मनमोहन सिंह, अध्यक्ष श्री अशोक वर्मा, महामंत्री स. वीरेंद्रपाल सिंह डिंपी , उपाध्यक्ष जितेंद्र तनेजा ,मंत्री स.हरविंदर सिंह नरूला ,श्रीमती अनिता मल्होत्रा, सहित काफी संख्या में प्रेमनगर के सभ्रांत एवम समाजसेवी उपस्थित रहे। जिन्हें प्रदेश इकाई की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही