(विकास गर्ग)
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण के लिए बहुत आवश्यक है,वहीं वृक्षों का अधिक होना जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण है।उक्त् विचार मेयर गौरव गोयल ने सोलानीपुरम स्थित वार्ड पार्षद देवकी जोशी द्वारा वृक्षारोपण,सफाई कर्मचारियों एवं जल संस्थान अधिकारियों के सम्मान कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बढ़ाई महत्वपूर्ण है तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपनी ओर से एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।
अतिथि के रुप में बोलते हुए नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि वृक्ष लगाने से पर्यावरण तो शुद्ध होता ही है वहीं इसके रोपण से हरियाली एवं सुंदरता भी बढ़ती है।इस दौरान अतिथियों द्वारा सभी कर्मचारियों का पुष्प एवं किट देकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर जल संस्थान अधिकारी राजेश निरवाल व हिमांशु त्यागी, सफाई नायक राकेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि रमेशचंद जोशी,दिलीप प्रधान,योगेश गोयल,सुरेश कुमार,राजीव कुमार,मुकेश शर्मा,सुमन राघव,आशा खनका, नारायण दत्त जोशी,रजनीश गुप्ता,जेबी राणा तथा नीरज अग्रवाल सहित वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही