(उमेश सिंह राणा)
लालकुआँ क्षेत्र में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों मैं आज तब नया मोड़ ले लिया जब जांच रिपोर्ट में 30 में 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 और लालकुआँ कोतवाली परिसर को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद आज वार्ड नम्बर दो और निकटवर्ती क्षेत्र तल्ली बच्चीधर्मा को भी माईक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है प्रशासन ने अभी तक कुल 5 क्षेत्रों को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया है । किंतु कितने लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन सख्त मोड में है।
दो नये जोन बनने के बाद उपजिलाधिकारी विवेक राय ने प्रशासनिक टीम के साथ सभी 5 मिनी कंटेनमेंट जोनो का दौरा करते हुए बताया कि किसी भी माईक्रो कंटेनमेंट पांच जोन का व्यक्ति यदि मार्केट मे दुकान खोलते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी साथ ही अधिकारियों को 5 कंटेनमेंट जोनो मे किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये और उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी ।
साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। इस दौरान बलजीत सिंह भाकुनी पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा श्रीमती राजू नंबीआल अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भी उनके साथ मौजूद थे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही