(विकास गर्ग)
बागेश्वर । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित हो रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गयी। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपदवासियों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो इसमें किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही न बरती जाय।
बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जनपद में ए.एन.सी. के तहत बागेश्वर में 401 लक्ष्य के सापेक्ष 278 तथा बैजनाथ में 306 के सापेक्ष 295 तथा कपकोट में 327 के सापेक्ष 308 गर्भवती महिलाओं का रजिस्टे्रशन किया गया जो कुल लक्ष्य 1034 के सापेक्ष कुल 881 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। उन्होंने अवगत कराया कि शिशुओं का टीकाकरण के तहत वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष जून 2020 तक बागेश्वर में 400 बैजनाथ में 252 एवं कपकोट में 267 कुल 919 बच्चों का टीकाकरण किया गया है जो 24 प्रतिशत है।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि स्वास्थ्य केन्द्र कपकोट एवं बैजनाथ में गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में संचालित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं ए.एन.एम सेंटरों में गर्भवती महिलाओं का सतप्रतिशत सुरक्षित प्रसव हो, इसमें किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही न बरती जाय।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दिये है कि आशा एवं एएनएम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का सतप्रतिशत पंजीकरण हो इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जो गर्भवती महिला हार्इरिस्क में उनका पूरा डाटा आशा.ए.एन.एम. व स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध होना चाहिए ऐसी महिला का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही न हो लापरवाही बरतने वालों पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिये।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि जिन गर्भवती महिलाओं में खून की कमी है उनका निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण हो तथा उन्हें दी जाने वाली आयरन गोलियों के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायी जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने एन.सी.पी.सी.एस. के तहत तीनों विकास खण्डों में गर्भवती महिलाओं का पोर्टल पर कम डाटा अपलोड होने पर जिलाधिकारी ने इस पर भी असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि संबंधित क्षेत्रों के डाटा एन्ट्री आपरेटरों को 03 दिन के भीतर डाटा अपलोड करने के निर्देश दिये यदि उनके द्वारा समय सीमा के अन्तर्गत डाटा फीड नहीं कराया जाता है तो उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध करायी जाने वाली धनराशि को समय से उनके खाते में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद के स्कूलों में मानसून के बाद जागरूकता वाल पेंटिंग कराने के साथ ही वीडियों के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिये।
बैठक में क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन.एस. टोलिया ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि क्षय रोग अधिसूचना के तहत जनपद में कुल वार्षिक लक्ष्य 820 निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष जनपद में माह जून 2020 तक 196 क्षय रोग मरीजों का पंजीकरण किया गया है जिसमें पब्लिक सैक्टर में 166 तथा प्रार्इवेट सैक्टर में 30 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया है जो 48 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि क्षय रोग का लक्ष्य कम है तथा इसकों और अधिक बढ़ाने का प्रयास किया जाय।
जिलाधिकारी ने जनपद में डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों उपायों के बारे में भी जानकारी ली। जिस पर प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आशाओं द्वारा जनपद के 800 घरों का सर्वेक्षण किया गया है तथा लोगों को डेंगू की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ0 ललित सिंह टोलिया, ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि चिकित्सालय में डेंगू से प्रभावित मरीजों के उपचार हेतु 4 बैड तैयार करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गयी है।
जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये है कि डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए लोगों को जागरूक करें तथा किसी भी दशा में घरों के आस पास कहीं पानी इक्कठा न हो इसके लिए नगरपालिका एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफार्इ व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी.डी. पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, डॉ वृजेश रावत, डॉ0 हरीश पोखरिया, डॉ राजेश गुन्जयाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही