(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून । अनिल के पीजीआई चंडीगढ़ के कर्मचारी क्लब के सदस्य बेटे आदित्य और बहनोई हरजिंदर ने 377 किमी (चंडीगढ़ से मोरनी से देहरदून और चंडीगढ़ वापस)) तक का सफर तय किया।
तीन दिन कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन हरजिंदर पाजी हाल ही में 6 महीने से पहले लिवर कैंसर से उबर गए थे और दो साल तक पीजीआई में भर्ती रहे। यह डॉक्टर्स के लिए बहुत ही जोखिम भरी और कठिन स्थिति थी।
पेशेवर डॉक्टरों की टीमों द्वारा संचालित लगातार 11 बजे। टीम और हरजिंदर पाजी को बड़ा सलाम। अनिल भाई और महान बेटे अनादि द्वारा बहुत बढ़िया समर्थन, सहयोग और प्रेरणा, जो इस बरसात की यात्रा के दौरान अपनी ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हुए हैं।
देहरादून में रात 9.30 (26.07.20) पर दून स्पोर्ट्स क्लब के अन्य सदस्यों, अरविंद गुप्ता और अन्य सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया और आज सुबह 9.15 बजे चंडीगढ़ वापस आ गए। “कहे हेना कोशीश करण वालो की बात है ना गरम”। इसलिए स्वस्थ रहें और सकारात्मक रहें।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही