कामयाबी : दो दिन के अन्दर अपहृत नाबालिग को बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

 

(विकास गर्ग)

दिनांक 30/07/2020 को वादिनी नि0- सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर तहरीर दी कि मेरी नाबालिक पुत्री उम्र 12 वर्ष दिनांक 25/07/20 को घर से कहीं चले जाने के संबंध में दाखिल की, जिसमे वादीनी की तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा 363 भा0द0वि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा उपरोक्त अपहरण की घटना का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर उपरोक्त गुमशुदा/ अपहृता की यथा शीघ्र बरामदगी हेतु दो अलग-2 पुलिस टीमों का गठन कर अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना किया गया।

दिनांक 01/08/20 को मुखबिर की सूचना पर अपहृता बालिका, उम्र 12 वर्ष को अभियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र पूरनलाल निवासी रूरियां बरखेड़ा पीलीभीत उत्तर प्रदेश के कब्जे से आईएसबीटी देहरादून से अपहृर्ता के परिजनो क समक्ष सकुशल बरामद कर पीड़िता का मेडिकल कराया गया। पीड़िता के बयानों के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 376 भादवि व 3/4 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई, जिसमें अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

नाम पता अभियुक्त 
अर्जुन सिंह पुत्र पूरन लाल निवासी रुरिया बरखेडा, जिला पीलीभीत, उ0प्र0

पुलिस टीम 

1- उ0नि0 कृष्ण कुमार
2- कां0 संजय कुमार
3- कां0 मनोज कुमार
4- म0कां0 सावित्री देवी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *