(विकास गर्ग)
बागेश्वर । जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद क्षेत्रीय जनता की मूलभूत समस्याओं का त्वरित निराकरण करने व मानसून से अवरूद्ध मार्गो को तत्परता से खोलने एवं क्षतिग्रस्त पेयजल एवं विद्युत लार्इनों तथा संचार व्यवस्था को सुचारू करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा स्थालीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दियें जा रहें हैं इसी क्रम में जिला चिकित्सालय बागेश्वर में आने वाले मरीजों का बेहतर से बेहतर स्वास्थ सुविधायें उपलब्ध हों इसी उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा आज जिला चिकित्सालय एवं कोविंड-19 चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर वहां उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजो व तमिरदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्ििचत कराने के साथ ही इसके लिए चिकित्सालय के सभी वार्डो में सर्कल बनाने के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि चिकित्सालय में सुबह एवं शाम सेनेटार्इजेशन का कार्य सभी वार्डो में अनिवार्य रूप से हो तथा चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं तामिरदारों द्वारा अनिवार्य रूप से मॉस्क का प्रयोग कराना सुनिश्चित करायें इसके लिए चिकित्साल में प्रर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कराने के निर्देश दियें तथा बिना मॉस्क के आने वाले व्यक्तियों का चालान भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दियें।
उन्होने चिकित्सालय में बेहतर साफ-सफार्इ व्यवस्था दूरस्थ रखने तथा चिकित्सालय से निकलने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का ठीक प्रकार से निस्तारण करने व जैविक व अजैविक कूडे के लिए पृथक-पृथक कूडेदानों की व्यवस्था करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही चिकित्सालय में पानी की आपूर्ति निरंतर बनायें रखने तथा जो विद्युत उपकरण कार्य नहीं कर रहें हैं उन्हें तत्काल बदलने को कहा।
तथा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को मानक के अनुसार साफ व शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में 70 बेडों में आपूर्ति की जाने वाली सेंटर ऑक्सीजेशन सप्लार्इ के संबंध में भी कार्यदायी संस्था से जानकारी प्राप्त की, जिस पर अधि0 अभि0 आर0डब्ल्यू0डी0 ने अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय के वार्डो के 70 बेडों में सेंटर ऑक्सीजेशन सप्लार्इ की जानी हैं, जिसके लिए 22 लाख, 83 हजार की धनराशि स्वाकृति की गयी हैं जिसमें 11 सौ मीटर पार्इप लार्इन का कार्य किया जाना हैं जो कार्य प्रगति पर है।
जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 आर0डब्ल्यू0डी0 को 10 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दियें, ताकि इसका लाभ चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को जल्द से जल्द से उपलब्ध हो सकें। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में उपलब्ध बैडों, लैब टैक्नीशियन, रेडियोलॉजिस्ट एवं वर्तमान समय में चिकित्सालय में भर्ती मरीजों व वहां संचालित सीसीटीवी कैमरे आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ललित सिंह टोलिया ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय में 67 बैंड है तथा वर्तमान समय में चिकित्सालय में 54 मरीज भर्ती हैं जिनका उपचार किया जा रहा हैं। चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट का वर्तमान में एक ही डॉक्टर हैं जिसका कार्य उन्ही के द्वारा किया जा रहा हैं।
जनपद में लैब टैक्नीसियन के 12 पद स्वीकृति हैं जिसके सापेक्ष 7 पदों पर ही लैब टैक्नीसियन कार्य कर रहें हैं जिसमें से 03 जिला चिकित्सालय में कार्य कर रहें हैं। तथा जिला चिकित्सालय में 7 व कोविंड चिकित्सालय में 9 सीसीटीवी कैमरे लगायें गयें हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0डी0जोशी को निर्देश दियें कि जिला चिकित्सालय में बेहतर से बेहतर स्वास्थ सुविधायें उपलब्ध हो इसके लिए पर्याप्त संसाधन एवं विस्तारीकरण के लिए आंकलन तैयार करने के भी निर्देश दियें ताकि चिकित्सालय में प्रर्याप्त स्थान उपलब्ध हों ताकि स्वास्थ जैसी आकस्मिक सेवाओं में कोर्इ परेशानी एवं बाधा न होने पायें।
जिलाधिकारी ने कोविंड-19 चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया तथा वहां उपलब्ध संसाधनों एवं कोरोना संक्रमण के भर्ती मरीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कोविंड-19 चिकित्सालय में 15 मरीज तथा 20 मरीज कोविंड केयर सेंटर में भर्ती हैं तथा कोविंड-19 चिकित्सालय में 19 बैंड तथा 06 आर्इसीयू बैंड हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दियें कि कोविंड चिकित्सालय में ऑक्सीजन की किसी प्रकार की कमी न हो साथ ही चिकित्सालय में सेनेटार्इजेशन का कार्य निरन्तर हो तथा चिकित्सालय में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें तथा कोविंड चिकित्सालय में नोडल अधिकारी की नियुक्त करने के निर्देश दियें ताकि चिकित्सालय में सभी व्यवस्था दूरस्थ रहें।
जिलाधिकारी ने गरूड क्षेत्रान्तर्ग्ात बनायें गयें कंटेनमेंट एवं बफर जोन में लोगो की गयी सैपलिंग आदि की जानकारी भी प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गरूड क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन से शत प्रतिशत सैपलिंग की गयी हैं जिसमें 314 लोगो के सैंपल लिये गयें हैं तथा बफर जोन से 432 सैंपल लियें गयें हैं तथा क्षेत्र से कुल 875 सैंपल लियें जा चुकें हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दियें हैं कि बफर जोन के सभी व्यक्तियों का सैंपल लियें जाय इसके साथ ही जनपद में किसी भी व्यक्ति में कोर्इ लक्षण पाये जाते हैं तो उनकी तत्काल सैंपल लियें जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दियें हैं कि चिकित्सालय में किसी उपकरण एवं सामाग्री की आवश्यकता हैं तो इससे उन्हें अवगत करायें ताकि स्वास्थ जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए उपकरण उपलब्ध करायें जा सके। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर वहां भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल भी जाना। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, डॉ0एस0पी0त्रिपाठी, अधि0 अभि0 आर0डब्ल्यू0डी0 रमेश चन्द्र, तहसीलदार नवाजिश खलिक सहित चिकित्सालय के डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।