बड़ी खबर : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों को अब होम आईसोलेशन में रख सकेंगे

 

(विकास गर्ग)

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों को अब होम आईसोलेशन में रह सकेंगे। प्रदेश सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। अभी तक कोरोना संक्रमण पाए जाने पर उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा था।

प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा नौ हजार पार करने वाला है। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तीन हजार से अधिक है। वहीं, 57 सौ से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है। प्रदेेश में 17 कोविड अस्पताल और हेल्थ सेंटर है। वहीं जिलों में 363 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 25 हजार से अधिक बेड की क्षमता है। जबकि प्रदेश में तीन हजार कोरोना मरीज भर्ती है।

प्रदेश में इलाज की पर्याप्त व्यवस्थाओं के बावजूद भी संक्रमित मरीजों की ओर से होम आईसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए सरकार ने होम आईसोलेशन की अनुमति दे दी है। इसके लिए संक्रमितों मरीजों को घर में पर्याप्त व्यवस्था होने का पत्र देना होगा। वहीं, सर्विलांस टीम के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है। कोविड केयर सेंटर एक तरह से खाली है। लोगों की मांग को देखते हुए हमने प्रदेेश में होम आईसोलेेशन की मंजूरी दे दी है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में औद्योगिक क्षेत्र होने से संक्रमण की संभावना रहती है। इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *