(विकास गर्ग)
देहरादून । कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना क्षेत्रो मे नियमो का अक्षरशः पालन हेतु आदेशित किया गया था, जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नेहरु कालोनी के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष नेहरु कालोनी द्वारा पुलिस फोर्स के साथ निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम मे दिनांक 13/06/20 की रात्रि दो व्यक्तियों 1. वीरेंद्र सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी सी ब्लॉक, सरस्वती विहार, नेहरू कॉलोनी, देहरादून 2. महावीर प्रसाद शर्मा पुत्र ब्रह्मदत्त निवासी सी ब्लॉक, सरस्वती विहार, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून द्वारा बिना मास्क लगाये तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन न करते हुए बिना किसी उचित कारण के अपनी अपनी दुकानों को निर्धारित समय से देर तक खोलकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।
अभियुक्तगणों को संक्रमण के दृष्टिगत आदेश का उल्लंघन करने पर अन्तर्गत धारा 188 IPC व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।
नाम-पता अभियुक्तगण
1- वीरेंद्र सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी सी ब्लॉक, सरस्वती विहार, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून।
2- महावीर प्रसाद सेमवाल पुत्र श्री ब्रह्मा दत्त निवासी सी ब्लॉक, सरस्वती विहार, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून।
3- भूपेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र स्व0 मकान सिंह विष्ट निवासी 43/7 विवेक विहार पांकेट वन जी0एम0एस0 रोड थाना बंसत विहार देहरादून उम्र 48 वर्ष
4- खुर्शीद अहमद उर्फ छोटू पुत्र अब्दुल मजीद निवासी संगम विहार गांधी ग्राम थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 47 वर्ष
5- सतीश कण्डवाल पुत्र कन्हैया लाल निवासी सेठी मार्किट निकट गुप्ता भोजनालय थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 54 वर्ष
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।