(विकास गर्ग)
देहरादून।देर रात्रि के समय चौकी प्रभारी झाझरा को सूचना प्राप्त हुई कि तुला इंस्टीट्यूट के पास नदी में कोई व्यक्ति नदी में अवैध खनन कर रहा है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी झाझरा द्वारा मय हमराही के साथ मे तुला Institute के पास नदी में गए तो देखा कि एक व्यक्ति रात्रि में नदी में अवैध खनन कर ट्रक में भर रहा था।
जिसे मौके पर हमराहीयान कर्म0गणों की सहायता से पकड़ा तथा व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए धारा 379/411 भादवी व 4/21 खनन एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत गिरफ्तार किया गया साथ ही ट्रक को मय माल के सीज किया गया।
बरामद माल
ट्रक डम्पर up 11at 3869 मय अवैध खनन
नाम अभियुक्त
हारुन पुत्र सुल्तान निवासी शीशम बाड़ा थाना सहसपुर देहरादून
पुलिस टीम
1- उ0नि0 डीपी काला चौकी प्रभारी झाझरा
2- उ0नि0 शिवराम चौकी झाझरा 3- कां0 हरीश सामंत
3- कां0 विनोद कुमार
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।