SBI बैंक से लाखो रुपए की धोखाधडी, अभियुक्त गिरफ्तार


देहरादून। वर्ष 2012 मे स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (वर्तमान मे भारतीय स्टेट बैंक) शाखा जीएमएस रोड देहरादून से कार ऋण लेने हेतु फर्जी दस्तावेज बैंक मे जमा कर लाखो रुपए की धोखाधडी करने के अलग-अलग प्रकरण मे 06 मुकदमे माह नवम्बर 2019 मे थाना बसंत विहार पर दर्ज हुए । समस्त प्रकरण की विवेचना मे ज्ञात हुआ कि शुभ प्रीमियर, धर्मपुर, देहरादून से फर्जी कोटेशन तैयार कर के.वाई.सी फॉर्म के साथ अन्य कूटरचित दस्तावेज बैंक में जमा कर 01 कार ऋण प्राप्त कर कुल रू 40 लाख रुपए के करीब की धनराशि को हडप लिया गया है ।

प्रकरण मे 03 अभियुक्त कृपाल सिंह निवासी दीपनगर कालोनी, देहरादून तथा प्रदीप सकलानी निवासी टिहरी गढवाल ,दीपक सिंघल पुत्र गोपाल सिंघल नि टीएचडीसी कालोनी पटेलनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
धोखाधडी एवं आपराधिक षडयन्त्र के इस प्रकरण मे शामिल अभियुक्त नवीन गर्ग के भाई दीपक सिंघल द्वारा बैंक से 05 लाख 50 हजार रुपए का ऋण प्राप्त किया। अभियुक्त दीपक सिंघल द्वारा बैंक में अपने भाई नवीन गर्ग को गारंटर नियुक्त कर प्राप्त ऋण से कार क्रय नही की गई, बल्कि अभियुक्त कृपाल सिंह व अभियुक्त प्रदीप सकलानी व दीपक सिंघल के साथ मिलकर फर्जी एवं कूटरिचत दस्तावेज बैंक मे जमा कर लाखो रुपए की धोखाधडी कर बैंक की लोन धनराशि को हड़प लिया

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे लगातार प्रयासो के उपरान्त भी वह लगातार फरार चल रहा था ।
फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम महोदय के निर्देशन व पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष बसंत विहार के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी सुरागरसी-पतारसी व सर्विलांस प्रणाली की मदद से लगभग एक वर्ष से फरार चल रहे शातिर अभियुक्त नवीन गर्ग उपरोक्त को देर रात्रि मे कोलागढ़ कैंट देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश का जिला कारागार भेजा गया।

अपराध का तरीका – उक्त प्रकरण मे जेल गये अन्य अभियुक्त कृपाल सिंह व प्रदीप सकलानी की मदद से अभियुक्त नवीन गर्ग द्वारा अलग अलग नाम से फर्जी आईडी बनाकर फर्जी कोटेशन लेटर प्राप्त कर sbi बैंक से वाहन ऋण लेना तथा वाहन की फर्जी आर0सी0 आदि कागज बैंक मे जमा कर बिना वाहन खरीदे ही ऋण की धनराशि हड़प कर लेना इसी प्रकार से अन्य बैंको में भी फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन लेना।

अपराधिक इतिहास अभियुक्त
1- मु0अ0सं0145/15धारा 420/467/468/ 471/120 B IPC थाना बसंत बिहार देहरादून।

2- मु0अ0सं0277/15धारा 420/467/468/ 471/120 B IPC थाना सहसपुर देहरादून

3- मु0अ0सं0279/15धारा 420/467/468/ 471/120 B IPC थाना कोतवाली नगर देहरादून।

4- मु0अ0सं0 07/15धारा /406/420/467/468/ 471/120 B IPC थाना डालनवाला दे0दून।

5- मु0अ0सं0116/16धारा /406/420/467/468/ 471/120 B IPC थाना बसंत बिहार दे0दून।

गिरफ्तारी टीम
Si नरेंद्र पुरी चौकी प्रभारी इदिरा नगर थाना बसंत बिहार
का0 राहुल
का0राजीव

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *