(उमेश सिंह राणा)
हल्दूचौड़ नगर पंचायत लाल कुआं द्वारा आज यहां राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर एवं निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का सैनिटाइजेशन किया गया ।
नगर पंचायत लालकुआँ अध्यक्ष लालचंद सिंह ने बताया कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मीरा जोशी के आग्रह पर नगर पंचायत द्वारा उक्त दोनों परिसरों का सैनिटाइजेशन किया गया नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह ने कहा कि डॉ मीरा जोशी यहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी होने के अलावा वर्तमान समय में कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी के लिए नोडल अधिकारी भी हैं तथा कोविड-19 को लेकर के उनके द्वारा पूरी लगन एवं मेहनत के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है इसके अलावा उनके द्वारा दोनों अस्पताल परिसरों को सैनिटाइजेशन किए जाने का आग्रह करना बेहद सराहनीय है ।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मीरा जोशी ने नगर पंचायत द्वारा उन्हें निरंतर.सहयोग किए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया डॉ मीरा जोशी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई भी चिकित्सा संबंधी दिक्कत ना हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें तथा मास्क पहनकर ही अस्पताल परिसर में प्रवेश करें उन्होंने कहा कि हमारी लगातार सावधानी ही हमें कोरोना महामारी के जंजाल से छुटकारा दिलाएगी।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही