(सेवा सिंह मठारू)
देहरादून । एक बार फिर पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी हैरिटेज स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों तथा स्कूल के शिक्षकों को हार्दिक बधाई ।
12वीं कक्षा में 98 छात्र छात्राएं वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित हुए। उन्होंने बायोलॉजी के अतिरिक्त अन्य सभी विषयों की परीक्षा दी। लॉक डाउन के कारण बायोलॉजी की परीक्षा नहीं हो पाई है।
हैरिटेज स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा प्राप्त अंकों का विवरण निम्न प्रकार है। जुगराज सिंह 95.7% ,श्री बडोनी 93.75%, अक्षय पवार 92%, प्रियांशी जैन 92% , सागर गरग 92% , सिमरन शर्मा 90.25% , अकशिता लंबा 93.75%।
O
दसवीं कक्षा में 115 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए लाक डाउन के कारण 4 विषयों की परीक्षा नहीं हो सकी छात्र-छात्राओं द्वारा प्राप्त अंकों का विवरण निम्न प्रकार है। अंशुमन घिल्डियाल 96.8% आयुष बहुगुणा 96.8% निहारिका वर्तवाल 96.2% याशिका गोयल 95.6% शिवांसी बडोनी 95%।