अब बिना रोक-टोक हो सकेगी चार धाम की यात्रा, हाईकोर्ट के आदेश

अब बिना रोक-टोक हो सकेगी चार धाम की यात्रा, हाईकोर्ट के आदेश

(विकास गर्ग)
नैनीताल। चार धाम यात्रा को लेकर यात्रियों को होने वाली परेशानी कब समाप्त होने जा रही है। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहां है कि यात्रियों किसी भी संख्या का नियम अब हटा दिया जाए और सभी श्रद्धालुओं को दर्शन करने दिए जाएं। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में चारधाम यात्रा करने के लिए प्रत्येक दिन केदारनाथ धाम में 800, बद्रीनाथ धाम में 1000, गंगोत्रि में 600, यमनोत्री धाम में कुल 400 श्रद्धालुओ को जाने की अनुमति दी गई थी जिसमें अदालत के आदेश के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

उत्तराखंड हाइकोर्ट ने चारों धाम में प्रतिबंध के साथ यात्रियों की निर्धारित से अधिक को जाने व दर्शन करने पर लगी रोक को हटा दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद अब श्रद्धालु बेरोकटोक चारधाम दर्शन के लिए जा सकेंगे।
अदालत का कहना था कि शासन को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा।

मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर व मुख्य स्थाई अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि चारधाम यात्रा करने के लिए कोविड को देखते हुए कोर्ट ने पूर्व में श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित कर दी थी, लेकिन वर्तमान समय मे प्रदेश में कोविड के केस ना के बराबर आ रहे हैं, इसलिए चारधाम यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या के आदेश में संशोधन किया जाए।

महाअधिवक्ता द्वारा कोर्ट के सम्मुख यह भी कहा कि यात्रा समाप्त होने में 40 दिन से कम का समय बचा हुआ है, अतः अब यात्रियों की सीमित संख्या का फार्मूला वापस ले लेना चाहिए। यह भी देखा गया है कि ऑनलाइन दर्शनों का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी यात्री नहीं आ रहे हैं और उनके स्थान पर अन्य यात्रियों को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। यह व्यवस्था स्थानीय लोगों के कारोबार पर भी व्यापक असर डाल रही थी।

इस संबंध में सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि चारधाम यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या पर से रोक हटाई जाय या फिर श्रद्धालुओं की संख्या तीन से चार हजार प्रतिदिन किया जाय। जिसके बाद कोर्ट ने उक्‍त फैसला सुनाया।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *