देश में संक्रमितों का आंकड़ा नौ लाख के पार, 24 घंटे में 28498 नए मामले सामने आए
पुणे में आज से 18 जुलाई तक लॉकडाउन का आदेश, सड़कों पर भारी ट्रैफिक
देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 63.02 फीसदी हुई
नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 28,498 नए मामले सामने आए हैं और 553 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,06,752 हो गई है। जिनमें से 3,11,565 सक्रिय मामले हैं, 5,71,460 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं आज राजस्थान में 98 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र के पुणे के शिवाजीनगर क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान भारी ट्रैफिक दिखा। नगर निगम ने कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए आज से 18 जुलाई तक पुणे में दो चरणों में लॉकडाउन का आदेश दिया है। सहायक पुलिस निरीक्षक रणजीत मोहिते ने बताया कि ‘हम हर वाहनों की जांच कर रहे हैं इसी वजह से यह ट्रैफिक है।
हम सिर्फ ‘पास’ वाले लोगों को और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों को जाने दे रहे हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 98 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत दर्ज की गईं हैं। इसके बाद राजस्थान में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 25,034 हो गई है। इनमें से 5,759 सक्रिय मामले हैं और 521 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत सरकार की ओर से बताया गया है कि ‘देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 63.02 फीसदी हो गई है।
रिकवरी और मृत्यु का अनुपात 96.01:3.99 फीसदी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 13 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,20,92,503 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 2,86,247 नमूनों परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही