सैनिक सम्मान समारोह मे पूर्व सैनिकों ने लिया उक्रांद को मजबूत करने का संकल्प
(विकास गर्ग)
उत्तराखंड क्रांति दल ने बालावाला में सैनिक सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों ने उत्तराखंड क्रांति दल को मजबूत करने का संकल्प लिया।
इस दौरान कई पूर्व सैनिकों को देश के प्रति उनके समर्पण के चलते माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।
डोईवाला विधानसभा प्रत्याशी शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि सेवाकाल में देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले पूर्व सैनिक रिटायर होने के बाद अपने प्रदेश को संवारने की मुहिम में लग गए हैं। इसी रुझान के चलते बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हो रहे हैं।
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने पूर्व सैनिकों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण को 5% से बढ़ाकर 10% करने और इसे सभी नौकरियों में लागू करने का संकल्प जताया। साथ ही उन्होंने उपनल को केवल पूर्व सैनिकों और अर्ध सैनिकों के लिए ही रिजर्व करने को अपनी प्राथमिकता बताया।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी ही पूर्व सैनिकों को टोल टैक्स से मुक्ति दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन सचिव शूरवीरों सिंह नेगी ने बताया कि दिल्ली वाले दलों ने अब तक पूर्व सैनिकों को केवल वोट बैंक समझा है, उनकी वास्तविक समस्याओं के प्रति कोई भी संवेदनशील नहीं है।
पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष पीसी थपलियाल ने कहा कि पूर्व सैनिकों ने ही यह राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, अब उत्तराखंड को बचाने के लिए भी पूर्व सैनिकों को आगे आना होगा।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह थापा ने कहा कि दिल्ली वाले दल उत्तराखंड का भला नहीं कर सकते। दिल्ली से मुनीम बिठाकर उत्तराखंड को संचालित नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन शांति प्रसाद तिवारी ने की तथा संचालन सूबेदार शूरवीर सिंह नेगी ने किया
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल कि जिला कोषाध्यक्ष कैप्टन सविता श्रीवास्तव, दिनेश नौटियाल, प्रकाश सिंह, भारत सिंह नेगी,जयपाल सिह असवाल, भगवती प्रसाद, सुरेश, आनंदपाल, विक्रम सिंह रावत, जगत सिंह बिष्ट, विनोद जुयाल, जगदीश सिंह, कुंवर सिंह रावत, शांति प्रसाद तिवारी, साहब सिंह सजवान, नरेंद्र सिंह, महादेव प्रसाद नौटियाल, कुंवर सिंह राणा, तारा देवी यादव, बीना नौटियाल, कलावती, उमा, रश्मि रावत आदि सैकड़ों पूर्व सैनिक और उनके आश्रित उपस्थित थे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)