(विकास गर्ग)
देहरादून। देहरादून पलटन बाजार के बाद अब इससे सटे मच्छी बाजार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। बताया गया कि यहां पर भी एक कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसके बाद यहां पर प्रशासन की ओर से तमाम प्रबंध किए जा रहे हैं।
जिसको कोरोना संक्रमित पाया गया है उसकी दुकान बंद करा दी गयी है। साथ ही उसे दून अस्प्ताल में शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि पलटन बाजार में भी मिशन स्कूल के पास एक जूता कारोबारी का कर्मचारी भी दो दिन पहले पॉजिटिव आ चुका है।
वही दूसरी ओर पलटन बाजार में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद अब नगर निगम भी सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को प्रशासन के आदेशों पर पलटन बाजार व आस पास के इलाकों में सेनिटाइजर के छिड़काव का कार्य कराया गया। बता दें कि शुक्रवार को जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव की ओर से जारी किये गए निर्देशों के बाद पलटन बाजार के कुछ इलाके को सील कर बंद करवाया गया है। ऐसे में आज यहां बाजार पूरी तरह से बंद है और आवाजाही भी ठप की गई है।
घंटाघर की ओर से पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर बाजार को बन्द किया हुआ है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही