डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 271 रुपये गिरकर 49,729 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बुधवार को सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। चांदी भी 512 रुपये के नुकसान के साथ 53,582 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई।
बृहस्पतिवार को इसका बंद भाव 53,894 रुपये रहा था। शुक्रवार को रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 16 पैसे की मजबूती के साथ 75.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस तेजी का मुख्य कारण शेयर बाजार में तेजी का रुख और अमेरिकी मुद्रा का कमजोर होना था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी दर्शाता 1,801.5 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जबकि चांदी 19.08 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है इंक्वायरी का नंबर नही है।