जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने यमुनोत्री धाम में व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया
(विकास गर्ग)
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने यमुनोत्री पैदल मार्ग के साथ ही यमुनोत्री धाम में यात्रा से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया l
जिलाधिकारी ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, यात्री विश्राम गृह अन्य व्यवस्थाओं को ओर बेहतर बनाये जाने को लेकर जल संस्थान, जिला पंचायत, पर्यटन आदि सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये l जिलाधिकारी ने कहा की यात्रा के दौरान घोड़ा- खच्चर, डन्डी- कन्डी के संचालन से यात्रियों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए बेहतर प्रयास किए जायेगें l
जिलाधिकारी ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पायी l इस दौरान जिलाधिकारी ने यमुनोत्री पैदल मार्गों पर स्थित दुकानों में पैकेजिंग खाद्य सामग्री, पेय पदार्थ आदि की उत्पादन तिथि व समाप्ति तिथियों की जांच की उन्होंने सम्बधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा दुकानों में रेट लिस्ट, खाद्य सामग्री आदि का समय-समय पर निरीक्षण करना भी सुनिश्चित करें l उन्होंने यमुनोत्री धाम में भीड़ -भाड़ तथा यात्रा से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किये जाने को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये l
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रा मार्गों पर मुख्य पड़ावों पर पॉलिथीन का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करना सुनिश्चित करें l वहीं जिलाधिकारी ने भैरव मन्दिर से यमुनोत्री धाम पुराने पैदल मार्ग का भी निरीक्षण किया उन्होंने मार्ग में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये तथा मार्ग पर पड़े पेड़ों को शीघ्र हटाने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दिये l
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, तहसीलदार बड़कोट चमन सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज गुसाईं सहित अन्य यात्रा व्यवस्था से जुड़े अधिकारी मौजूद थे l
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)