(एम0इक़बाल)
देशभर में अब तक 52 लाख 13 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया, स्वस्थ होने वालों की संख्या सक्रिय मरीजों से ज्यादा
नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,996 नए मामले सामने आए हैं और 357 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,86,579 हो गई है, जिनमें से 1,37,448 सक्रिय मामले हैं।
1,41,029 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 8,102 लोगों की मौत हो चुकी है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGM), लखनऊ की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को कोरोना के लिए परीक्षण किए गए 1,928 नमूनों में से, 81 के परिणाम पॉजिटिव आए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देशभर में आज सुबह नौ बजे तक 52,13,140 नमूनों का परीक्षण किया गया है। जिसमें से पिछले 24 घंटे में 1,51,808 नमूनों का परीक्षण किया गया। देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 9,996 नए मामले सामने आए हैं।
लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। मौजूदा आंकड़ों पर गौर करें तो स्वस्थ होने वालों की संख्या सक्रिय मरीजों की संख्या से करीब चार हजार ज्यादा हैं। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,86,579 हो गई है, जिनमें से 1,37,448 सक्रिय मामले हैं, 1,41,029 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 8,102 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,996 नए मामले सामने आए हैं और 357 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के सागर दत्त मेडिकल कॉलेज में बुधवार को जूनियर डॉक्टर्स ने अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित करने के बाद बाकी मरीजों का ठीक ढंग से इलाज न होने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।